
नई दिल्ली. यूपी के लोनी में एक बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई का फेक वीडियो वायरल होने, फिर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाकर विवादों में फंसे Twitter इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही हैं। अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है।
मंगलवार को ही दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बच्चों की अश्लील फोटो शेयर करने के मामले में Twitter इंडिया को नोटिस भेजा है। पुलिस ने Twitter इंडिया से उन अकाउंट्स की जानकारी मांगी हैं, जिनसे चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सामग्री शेयर और पोस्ट की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
NCPCR की शिकायत के बाद दर्ज किया था मामला
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें नाबालिग लड़कियों के खिलाफ ऑनलाइन धमकियां मिली हैं। Twitter पर कुछ अश्लील पोस्ट भी शेयर की गई हैं।
गाजियाबाद और भारत नक्शा मामले में भी फंसा है Twitter
बता दें कि यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी में एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई का फेक वीडियो वायरल करने के बाद Twitter इंडिया के खिलाफ भारत के नक्शे को तोड़-मरोड़कर वेबसाइट पर पोस्ट करने पर भी यूपी के बुलंदशहर और मप्र के भोपाल में FIR दर्ज कराई गई है। माहेश्वरी पहले से ही लोनी मामले में पुलिस के नोटिस का सामना कर रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.