पीएम मोदी 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, 1 जुलाई को पूरे होंगे योजना के 6 साल

Published : Jun 30, 2021, 01:31 PM IST
पीएम मोदी 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, 1 जुलाई को पूरे होंगे योजना के 6 साल

सार

डिजिटल इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को लांच किया था। यह भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। 

नई दिल्ली. 1 जुलाई को 'डिजिटल इंडिया' (Digital India) कैंपेन के 6 साल पूरे हो रहे हैं। पीएमओ ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी लाभार्थियों के साथ गुरुवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

 


पीएमओ ने कहा कि 'डिजिटल इंडिया' नए भारत की सफलताओं की कहानियों में से एक है। जिसने सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, जन भागीदारी को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में भूमिका अदा की है।

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को मिला एक्सटेंशन, मेक इन इंडिया के हैं सूत्रधार

क्या है डिजिटल इंडिया
डिजिटल इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को लांच किया था। यह भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। डिजिटल इंडिया के तीन मुख्य घटक हैं-

  • डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना।
  • इलेक्ट्रॉनिक रूप से सेवाओं को जनता तक पहुंचाना।
  • डिजिटल साक्षरता।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग