पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंप दी है। बता दें कि इस टीम पर मंगलवार को गुंडों से हमला किया था।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार लगातार घिरती जा रही है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की रिपोर्ट भी इसके लिए राज्य सरकार के जिम्मेदार बता रही है। इस बीच बुधवार को आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट की 5 न्यायाधीशों की पीठ को सौंप दी।
मंगलवार का टीम पर हुआ था हमला
इससे पहले जांच करने पहुंची NHRC की टीम पर भी हमला हुआ था। इस समिति के एक सदस्य ने वीडियो और फोटो पोस्ट करके इस घटना का खुलासा किया था। समिति के सदस्य और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ट्वीट किया था कि कोलकाता में बदमाशों ने टीम पर हमला किया।
यह भी पढ़ें
Fact Finding Committee की रिपोर्ट: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को भड़काने के लिए माफिया, गुंडों का हुआ इस्तेमाल
ममता बनर्जी ने हवाला कांड का जिक्र करके धनखड़ को बताया भ्रष्ट, मिला जवाब-चार्जशीट में यशवंत सिन्हा का नाम था
फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के बाद घिरी ममता सरकारः BJP अध्यक्ष नड्डा बोले-राज्य में महिलाओं पर सबसे अधिक अत्याचार