J&K: आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की जबर्दस्त कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक और सफलता हाथ लगी है। कुलगाम के चिम्मर इलाके में मुठभेड़ में 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी मुहिम में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुलगाम के चिम्मर इलाके में मुठभेड़ में 3 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी संगठन बौखला उठे हैं। वे निर्दोष लोगों का निशाना बना रहे हैं। इस बीच सुरक्षाबल की लगातार कार्रवाई से रोज आतंकवादी मारे जा रहे हैं। 

घेराबंदी से बौखलाए हुए हैं आतंकवादी
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि चिम्मर इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की सर्चिंग शुरू कर दी। इससे बौखलाए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए।

Latest Videos

इससे पहले सोमवार दे शाम मारे गए थे दो आतंकवादी
इससे पहले मलूरा-परिमपोरा में सोमवार देर शाम सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी था, जबकि दूसरा लश्कर का टॉप कमांडर अबरार। जिस घर में आतंकवादी छुपे हुए थे, सुरक्षाबलों ने उसे उड़ा दिया। सुरक्षाबलों को इनके पास से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद मिला था।  शनिवार दरमियानी रात जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकवादियों ने ड्रोन के जरिये विस्फोट किया था। सुरक्षाबल तभी से लगातार आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

तीन जवान घायल हुए थे
मलूरा में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां सर्चिंग और गश्त की जा रही थी। तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। इससे एक असिस्टेंट कंमाडेंट, एक सब इंस्पेक्टर और एक जवान घायल हो गया। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर
लश्कर कमांडर नदीम गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमले और कश्मीरियों की हत्याओं में रहा शामिल
जम्मू में दो अलग-अलग मिलिट्री क्षेत्रों में दिखाई दिए ड्रोन, सेना की 25 राउंड फायरिंग से टला बड़ा खतरा
पुलवामा में आतंकी हमला: पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड