सार
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट किया कि अबरार कई बेगुनाहों की हत्या का जिम्मेदार है। इसका पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नदीम अबरार को अरेस्ट कर लिया है। अबरार जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस और आम कश्मीरियों पर कई हमलों में आरोपी रहा है।
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट किया कि अबरार कई बेगुनाहों की हत्या का जिम्मेदार है। इसका पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।
एसपीओ व उनकी पत्नी-बेटी की हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस
पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में स्पेशल पुलिस अफसर फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की घर में ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद आईजी विजय कुमार ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इस हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों को चिंहित कर उनको खत्म करेगी। उन्होंने कहा था कि एसपीओ फैयाज व उनके परिवार की हत्या में शामिल अज्ञात अपराधी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोग हैं।