ओडिशा के अस्पताल में 18 दिनों में दम तोड़ दिए 13 बच्चे, डॉक्टर बेपरवाह बने रहे...बच्चे दम तोड़ते रहे

क्योंझर के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी किशोर प्रुस्टी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तीन बच्चों की मौत हुई है। जबकि बीते 18 दिनों में 13 बच्चों की मौत हुई है। 18 सितंबर तक 122 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नई दिल्ली। ओडिशा के एक अस्पताल में 13 बच्चों की मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। राज्य के खनिज समृद्ध जिला क्योंझर के एक बाल चिकित्सालय में 18 दिनों में 13 बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी और कर्मचारियों की लापरवाही ने बच्चों की जान ले ली। मामला तूल पकड़ने के बाद राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एनके दास ने जांच रिपोर्ट तलब की है। उधर, डॉक्टर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने आंदोलन भी शुरू कर दिया है। 

क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने?

Latest Videos

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एनके दास ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाना चाहिए। क्योंझर जिले के अधिकारियों से घटना के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मृतक बच्चों के परिजन का आरोप?

बच्चों के अस्पताल के स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में शनिवार को एक दर्जन से अधिक बच्चे एडमिट थे। देर रात में कुछ बच्चों की मौत हो गई। जानकार बताते हैं कि 18 दिनों में 13 बच्चों की मौत हुई है। मृतक बच्चों के परिजन ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात में अस्पताल के डॉक्टर्स बच्चों की स्थिति गंभीर होने के बाद भी नहीं गए। एक बच्चे के परिजन मिथुन नायक ने बताया कि उनके छोटे भाई के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। नायक ने आरोप लगाया कि इमरजेंसी में डॉक्टर और नर्स हमेशा मौजूद रहने चाहिए लेकिन शनिवार की रात में वार्ड में कोई मौजूद नहीं था।

122 बच्चे अस्पताल में है भर्ती

क्योंझर के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी किशोर प्रुस्टी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तीन बच्चों की मौत हुई है। जबकि बीते 18 दिनों में 13 बच्चों की मौत हुई है। 18 सितंबर तक 122 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:

Chandigarh यूनिवर्सिटी ने किया दूसरी लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए जाने से इनकार, कैंपस में भारी विरोध शुरू

चंडीगढ़ MMS Case में NCW ने डीजीपी को दिया FIR का निर्देश,लड़कियों को मिलेगी सिक्योरिटी, काउंसलिंग भी होगी

ताइवान में सुनामी की चेतावनी, 7.2 तीव्रता के साथ हिली धरती, लगातार दूसरे दिन भूकंप के तेज झटके

पूर्वी लद्दाख में 3 किलोमीटर पीछे हटी चीनी सेना, गोगरा हॉट स्प्रिंग्स में ड्रैगन ने कर लिया था बड़ा निर्माण

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts