
Cough Syrup Side Effects: देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने कहा है कि बच्चों को सर्दी-खांसी होने पर कफ सिरप देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे बच्चों को जल्दी राहत नहीं मिलती। उनके मुताबिक, ज्यादातर बच्चों में खांसी वायरल इंफेक्शन की वजह से होती है, जो अपने आप एक हफ्ते में ठीक हो जाती है। उन्होंने बताया कि कफ सिरप न तो बीमारी को ठीक करता है और न ही जल्दी राहत देता है।
उन्होंने यह भी कहा कि कई कफ सिरप में ऐसे तत्व होते हैं जो बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। इसे लेने से एंटी-हिस्टामिन, डीकंजेस्टेंट और कोडीन जैसे तत्व बच्चों में नींद आना, दिल की धड़कन तेज होना या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। डॉ. कुमार का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य प्रदेश में मिलावटी कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ पीने से 14 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान में भी दो बच्चों की मौत इसी सिरप के सेवन के बाद हुई है। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, और मध्य प्रदेश में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर यह सिरप बच्चों को देने का आरोप है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.