केंद्र ने कहा- बच्चों को टीका लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दें, 3 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन

3 जनवरी से देश में 15 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों को वैक्सीन (Vaccine ) लगाने की तैयारी है। कोविड-19 (Covid 19) रोधी वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए 1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल (Co-Win) पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे।

नई दिल्ली। तीन जनवरी से देश में 15 से 17 वर्ष आयु वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसकी गाइडलाइन भी जारी हो चुकी हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 15-17 साल के बच्चों को टीके लगाने के लिए ट्रेनिंग देने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा है कि टीके लगाने वालों की पहले व्यवस्थित ट्रेनिंग हो। इसके लिए सेंटर बनाए जाएं। यहां बच्चों को कोवैक्सीन लगाने के लिए ट्रेनिंग दी जाए। गौरतलब है कि 3 जनवरी से देश में 15 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। कोविड-19 रोधी वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी से 'कोविन' पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे। बच्चों के लिए अभी सिर्फ 'कोवैक्सिन' ही उपलब्ध होगी। हालांकि, देश में जायकोव डी और कोवोवैक्स को भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है, लेकिन अभी सरकार के पास सिर्फ कोवैक्सीन ही उपलब्ध है। 

10 जनवरी से लगेंगे बूस्टर डोज
देश में 10 जनवरी से हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की शुरुआत होनी है। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वालों को भी बूस्टर डोज दी जानी है। यह डोज उन्हें ही लगाई जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। केंद्र सरकार ने इसे प्रिकॉशनरी डोज कहा है। यह दूसरी डोज के 9 महीनों बाद लगाई जा सकेगी। 

Latest Videos

महाराष्ट्र में स्कूल शिक्षा मंत्री पॉजिटिव 
देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों और ओमीक्रोन के नए मामलों के बीच महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। , उनमें हल्के लक्षण महसूस किए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। वह क्वारेंटाइन हैं और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करवा रही हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने और सुरक्षित रहने की अपील की है।

चुनावी राज्यों में टेंशन, वैक्सीनेशन बढ़ाने के आदेश 
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इसी साल चुनाव होने हैं। यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में चुनावी सभाएं और  रैलियां लगातार जारी हैं। इस बीच बढ़ते ओमीक्रोन के चलते केंद्र ने इन राज्यों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के आदेश दिए  हैं। 

यह भी पढ़ें
60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका
Omicron Update : दिल्ली में यलो अलर्ट, केजरीवाल सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार से निपटने बढ़ाए प्रतिबंध

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश