चीन द्वारा अक्साई चिन में हाईवे बनाने व गांव बसाने पर भारत ने कहा-घटनाक्रम पर नजर, हितों की रक्षा का है उपाय

चीन (China) का भूटान के अंदर एक गांव बसाने और अक्साई चिन (Aksai Chin) में एक नया राजमार्ग बनाए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा को लेकर उत्पन्न खतरे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है।

नई दिल्ली। चीन (China) का भूटान के अंदर एक गांव बसाने और अक्साई चिन (Aksai Chin) में एक नया राजमार्ग बनाए जाने के बाद भारतीय सुरक्षा को लेकर उत्पन्न खतरे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि सरकार, भारत की सुरक्षा का प्रभावित करने वाले घटनाक्रमों पर निरंतर नजर रखती है। अपने हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बागची ने कहा कि मैं मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन मैं एक व्यापक स्टेटमेंट देना चाहता हूं ... कृपया आश्वस्त रहें कि सरकार भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर निरंतर नजर रखती है और अपने हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है।

Latest Videos

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, चीन लगातार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले कदम उठा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सैटेलाइट से मिली इमेज से यह साफ हो गया है कि एक चीनी गांव, डोकलाम पठार से 9 किमी पूर्व में निर्मित किया गया है, जहां 2017 में भारतीय और चीनी सेना का सामना हुआ था। अब यह क्षेत्र पूरी तरह से चीन ने आबाद कर गांव बसा लिया है। जिस गांव को बीजिंग, पंगडा कहता है, वह भूटानी क्षेत्र में स्थित है। पंगडा के साथ-साथ एक साफ-सुथरा चिह्नित ऑल-वेदर कैरेज-वे है। यह चीन ने भूटान से जमीन हथियाकर बनाया है। यह तेजी से बहने वाली अमो चू नदी के किनारे है। इस भूटानी क्षेत्र को चीन ने हथियार लिया है।

भारत के लिए, अमो चू के साथ निर्माण का मतलब है कि चीनी सेना को निकटवर्ती डोकलाम पठार में एक रणनीतिक रिज तक पहुंच प्राप्त हो सकती है। यह उन्हें भारत के संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए एक सीधी रेखा प्रदान करेगा, जो कि देश के बाकी हिस्सों के साथ पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाली भूमि का संकीर्ण हिस्सा है।

मैक्सार से प्राप्त नई उपग्रह इमेज से संकेत मिलता है कि अमो चू नदी घाटी में एक दूसरा गांव अब लगभग पूरा हो गया है, जबकि चीन ने दक्षिण में तीसरे गांव या आवास के निर्माण को आगे बढ़ाया है। इस तीसरे गांव के स्थल पर अमो चू के पार एक पुल का निर्माण किया गया है जिसमें उत्खनन गतिविधि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। यहां छह इमारतों की नींव दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें:

Draupadi Murmu की पहाड़पुर से रायसीना हिल तक पहुंचने की अनकहीं दास्तां...आदिवासी बेल्ट की खुशी की क्या है वजह

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts