दिल्ली में आयोजित G-20 की बैठक में शामिल होंगे चीन के विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन भी आ रहे हैं भारत

2 मार्च को दिल्ली में G-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री किन गैंग शामिल होंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी भारत की यात्रा करने वाले हैं। वह एक मार्च को आएंगे।

Vivek Kumar | Published : Feb 28, 2023 12:10 PM IST / Updated: Feb 28 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली। 2 मार्च को दिल्ली में आयोजित जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री किन गैंग शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जी-20 को वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान देना चाहिए। दूसरी ओर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं। वह एक मार्च को आएंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "जी -20 को वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जी -20 विदेश मंत्रियों की बैठक बहुपक्षवाद पर सकारात्मक संकेत भेजे यह सुनिश्चित करने के लिए चीन सभी पक्षों के साथ काम करने के लिए तैयार है।" 

Latest Videos

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री को बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा था। इसपर चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि किन गैंग इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।

भारत-चीन सीमा पर है तनाव

गौरतलब है कि सीमा पर चीन और भारत के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध तनाव में हैं। दोनों ओर से सीमा पर सैनिकों की भारी तैनाती की गई है। इस बीच चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, कोर्ट ने कहा- सीधा यहां क्यों आए, जाएं हाईकोर्ट

भारत का कहना है कि जब तक सीमा पर शांति नहीं होगी तब तक संबंध सामान्य नहीं हो सकते। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक और मिलिट्री चैनल्स के जरिए बातचीत चल रही है। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष सामान्य स्थिति पर वापस लौटने और सीमा पर तनाव कम करने और पीछे हटने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एशियानेट की खबर का असर: गलवान घाटी के बहादुर के स्मारक के लिए लड़ रहे परिवार को मिलेगी सेना से मदद

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री भारत पहुंचीं
G20 विदेश मंत्रियों की बैठक और रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग भारत पहुंची हैं। अपनी यात्रा से पहले वोंग ने कहा, "इस सप्ताह मैं ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के हितों को बढ़ावा देने के लिए मलेशिया और भारत की यात्रा करूंगी।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान