शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया है। जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया है। जैन 9 महीने से जेल में बंद हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति मामले में रविवार को गिरफ्तार किया था। वह अभी सीबीआई की हिरासत में हैं। सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई, लेकिन सिसोदिया को राहत नहीं मिली।
18 विभाग थे सिसोदिया के पास
दिल्ली सरकार में मनीष सिसोदिया नंबर टू थे। मुख्यमंत्री के बाद सबसे बड़ा प्रोफाइल सिसोदिया का था। उनके पास 18 विभाग थे। दिल्ली सरकार के कुल विभागों की संख्या 33 है। वह शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त और आबकारी जैसे बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जाएं हाईकोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील रखी। कोर्ट ने सिसोदिया से कहा कि सीधा यहां क्यों चले आए। पहले हाईकोर्ट जाएं। ऐसे मामले में सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से गलत परंपरा की शुरुआत हो जाएगी। अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई कि हाईकोर्ट को सिसोदिया की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई का आदेश दें। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोअर कोर्ट खुद फैसला लेने में सक्षम है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश देने की जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है।
सीबीआई की हिरासत में हैं सिसोदिया
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था। सीबीआई ने सिसोदिया को IPC (Indian Penal Code) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश रचना), 477 ए (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- एशियानेट की खबर का असर: गलवान घाटी के बहादुर के स्मारक के लिए लड़ रहे परिवार को मिलेगी सेना से मदद
सिसोदिया ने नहीं दिए थे संतोषजनक जवाब
सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली के लिए नई आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार को तलब किया था। सिसोदिया से सीबीआई के अधिकारियों ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार सिसोदिया सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया के खिलाफ राजनीतिक बदले की कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें- 7 प्वाइंट्स में समझें कैसे भारतीय मुसलमान भारत को बना सकते हैं महान देश?