
IPL 2023. इस बार के आईपीएल का मजा दोगुना होने जा रहा है क्योंकि दर्शक फ्री में आईपीएल के मैचों का आनंद उठा सकेंगे। जियो सिनेमा ने पहले ही ऐलान किया था कि आईपीएल के मैचों की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। अब एयरटेल के साथ ही वोडाफोन-आईडिया (वी) ने भी चुनिंदा पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किया है। इन प्लान को लेने वाले यूजर्स फ्री में डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। आइए जानते हैं किसने क्या प्लान पेश किया है।
डिज्नी है आधिकारिक ओटीटी ब्रॉडकास्टर
आईपीएल 2023 के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार आधिकारिक ओटीटी ब्रॉडकास्टर है, जहां मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। एयरटेल के अलावा वोडाफोन-आइडिया ने चुनिंदा पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। यह प्लान रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा।
एयरटेल का 499 वाला प्लान
एयरटेल ने 499 रुपए का पोस्टपेड प्लान पेश किया है जिसके साथ 75 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ ही 100 एसएमएस फ्री मिलता है। अब इस प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा।
एयरटेल का 999 वाला प्लान
एयरटेल ने 999 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान में कुल 100 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ ही 100 एसएमएस फ्री मिलता है। अब इस प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा।
वी का 501 वाला पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया ने 501 रुपए का प्लान पेश किया है। इस प्लान में कुल 90 जीबी डाटा मिलता है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 100 एसएमएस फ्री दिए जाते हैं। अब इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इस प्लान में अमेजन प्राइम, वी मूवीज एंड टीवी, हंगामा म्यूजिका का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है।
वी का 701 वाला पोस्टपेड प्लान
वी ने 701 रुपए में अनलिमिटेड डाटा का ऑफर दिया है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 300 एसएमएस फ्री दिया जाएगा। इस प्लान में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम के साथ कई ऐप्स मुफ्त में दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.