सार

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा और इंग्लिश टीम को 1 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड ने गजब का पलटवार किया और इंग्लैंड को ऐसी शिकस्त दी, जो जल्द भूलने वाली नहीं होगी।

 

England V/S New Zealand. वेलिंग्टन में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच न सिर्फ रोमांचक रहा बल्कि ऐतिहासिक भी हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से रोमांचक हार का स्वाद चखाया है। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब फॉलोआन देने के बाद इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पूरा इंग्लिश खेमा बौखलाया हुआ दिखाई दिया, वहीं किवी टीम ने जीत के बाद शानदार जश्न मनाया।

इंग्लैंड के साथ जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब यह टीम फॉलोआन देने के बाद हारी है, वह भी सिर्फ 1 रन से। यह ऐसी हार है, जो इंग्लिश टीम को आने वाले काफी समय तक चुभती रहेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार फॉलोआन दिया था और दोनों में ही शानदार जीत दर्ज की लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने वेलिंग्टन टेस्ट में पूरी कहानी ही पलट कर रख दी और सिर्फ 1 रनों से इंग्लैंड को मात दे दी।

कैसे बदली न्यूजीलैंड ने पूरी कहानी

वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी की और इंग्लैंड ने बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 435 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद न्यूजीलैंड ने बैटिंग की और सिर्फ 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोआन दिया और किवी टीन में दूसरी पारी में 483 रन बना डाले। अब इंग्लैंड के सामने यह मैच जीतने के लिए 258 रनों का टार्गेट मिला लेकिन पूरी टीम सिर्फ 256 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। यह मुकाबला इंग्लैंड 1 रनों से हार गया।

भारत भी कर चुका है कमाल

जहां तक फॉलोआन मिलने के बाद जीत की बात है इंग्लैंड के अलावा भारत ही ऐसी टीम रही है, जिसने फॉलोआन के बाद जीत दर्ज की है। अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम भी जुड़ गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन मिलने के बाद हराया था जबकि इंग्लैंड दो बार यह कारनामा कर चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

एक दूजे के हुए शार्दूल ठाकुर-मिताली पारूलकर, श्रेयस अय्यर ने जमकर किया डांस- 8 PHOTOS