चीन ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर अलापा कश्मीर राग, इस रणनीति से भारत देगा जवाब

भारत से बातचीत से कुछ दिन पहले चीन ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर राग अलापा है। चीन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जम्मू-कश्मीर पर बातचीत के लिए जोर दे रहा है।

नई दिल्ली. भारत से बातचीत से कुछ दिन पहले चीन ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर राग अलापा है। चीन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जम्मू-कश्मीर पर बातचीत के लिए जोर दे रहा है। इससे पहले 16 अगस्त को चीन ने UNSC में कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के सहयोगी देशों ने इस पर ना कोई चर्चा होने दी थी, ना ही कोई बयान देने दिया था।

इस हफ्ते चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीमा वार्ता करेंगे। 

Latest Videos

चर्चा के लिए वोटिंग की जरूरत नहीं
टीओआई के मुताबिक,  चीन ऐसे प्रावधान के तहत चर्चा चाहता है, जिसमें वोटिंग की जरूरत ना हो, लेकिन इस मुद्दे को चिह्नित करना पड़ेगा। इस दौरान भारत UNSC के सदस्य देशों के सामने अपना पक्ष रखेगा, माना जा रहा है कि इससे चर्चा की संभावना कम हो जाए। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इस मामले में जरूरी राजनयिक कदम उठाकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।   

पाकिस्तान ने लगाए भारत पर आरोप
चीन का यह कदम पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के यूएनएससी और अमेरिकी राजदूत को लिखे उस पत्र के बाद सामने आया है, जिसमें कुरैशी ने भारत पर पाकिस्तान की सदस्यता रद्द कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया है कि भारत ने पांच सेक्टरों से बाड़ हटा दी है। भारत वहां झूठा ऑपरेशन चला सकता है। साथ ही पाकिस्तान ने यूएनएससी से संयुक्त राष्ट्र के मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप को LOC की देखरेख के लिए पाकिस्तान की तरफ तैनात करने की मांग की है। दरअसल, भारत हमेशा इसका विरोध करता रहा है। 

भारत ने बनाई रणनीति
भारत भी वॉशिंगटन पहुंचा है, चूंकि यूएनएससी में अध्यक्ष अमेरिकी राजदूत हैं। इस बार भी फ्रांस भारत का साथ देगा। पिछली बार गलतफहमी का शिकार हुआ ब्रिटेन के इस बार साथ आने की उम्मीद है, क्यों कि बोरिस जॉनसन को स्पष्ट बहुमत मिला है। गैर स्थाई सदस्य पोलेंड और जर्मनी भी भारत का समर्थन कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट