24 साल का युवक 67 साल का बुजुर्ग बनकर जा रहा था कनाडा, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

Published : Jun 19, 2024, 10:53 PM ISTUpdated : Jun 19, 2024, 11:44 PM IST
CISF

सार

24 साल का एक युवा 67 साल का बुजुर्ग बनकर हवाई यात्रा कर कनाड़ा जा रहा था। पूछताछ के दौरान शक होने पर जब जांच की गई तो उसकी पोल खुल गई। फिर क्या था उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 साल के एक युवक को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। वह 67 साल का बुजुर्ग बनकर कनाडा जा रहा था। तभी जांच पड़ताल करने पर उसका खुलासा हुआ तो सीआईएसएफ ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

ये था मामला

24 साल का एक युवक दाढ़ी मूछ लगाकर दिल्ली एयरपोर्ट से कनाडा जा रहा था। उसे पूछताछ के लिए रोका तो उसने अपना नाम र​शविंदर सिंह सहोता बताया, उसके पास जो पासपोर्ट था उसमें उसकी डेट आफ बर्थ भी 10 फरवरी 1957 थी। जिसका पीपी नंबर 438851 था। वह एयर कनाडा की उड़ान क्रमांक एसी 043, एसटीडी 2250 से कनाडा जा रहा था। लेकिन जब उसकी जांच की गई तो साफ नजर आ रहा था कि पासपोर्ट में दी गई उम्र से उसकी असली उम्र काफी कम लग रही थी। ऐसे में जब उसे ढंग से निहारा तो साफ नजर आ रहा था कि उसने मेकअप कर रखा है।

यह भी पढ़ें : पहले दोस्ती फिर प्यार, अब दो लड़कियां एक साथ बोलीं, हमारी शादी करवाओ...

युवक ने किया खुलासा

युवक ने सीआईएसएफ द्वारा कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी उम्र 24 साल और नाम गुरु सेवक सिंह बताया। वह 67 साल के रशविंदर सिंह सहोता के नाम से जारी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था। सीआईएसएफ ने युवक को पूरे सामान के साथ दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें : धरती पर देखना है स्वर्ग तो यहां आईये कम खर्च में मजा आ जाएगा आपको

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे