कंचनजंगा ट्रेन हादसे में लोको पायलट को क्लीन चिट, रो पड़ी पत्नी, कही ये बात

कंचनजंगा ट्रेन हादसे में आज रेलवे की जांच रिपोर्ट में लोको पायलट अनिल कुमार को क्लीन चिट दे दी गई है। रेलवे की जांच में पाया गया कि हादसे में अनिल कुमार की कोई गलती नहीं थी। निर्णय आते ही अनिल कुमार की पत्नी की आंखों से आंसू छलक उठे। 

नेशनल न्यूज। पश्चिम बंगाल में बीते 17 जून को बड़ा रेल हादसा हो गया था। इस घटना में लोको पायलट अनिल कुमार के साथ 15 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के लिए लोको पायलट अनिल कुमार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था। मामले की जांच रेलवे की टीम कर रही थी। आज रेलवे की जांच में लोको पायलट को क्लीन चिट दे दी गई है। पति पर लगे आरोप हटने पर पत्नी की आंखों से आंसू निकल आए। 

दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। ट्रेन सियालदाह जा रही थी। पश्चिम बंगाल में ये इस दर्दनाक घटना में पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार समेत 15 लोग मारे गए थे। रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त के मुताबिक उन्हें 17 जून को हुए हादसे के लिए क्लीन चिट दे दी गई है। 

Latest Videos

पढ़ें पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ट्रेन के उड़े परखच्चे, अब तक 15 की मौत 60 घायल

अनिल कुमार पर आरोप लगने से दुखी थीं पत्नी
कंचनजंगा ट्रेन हादसे के बाद मृत लोको पायलट पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था। लोको पायलट की पत्नी रोशनी ने कहा ही पति की मौत के बाद हम संभल भी नहीं सके थे कि उन पर इतना बड़ा आरोप लग गया था। वह इस आरोप से बेहत आहत थीं। उन्हें हादसे और 15 लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा था जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा था।

आज उनकी आत्मा को शांति मिली
लोको पायलट अनिल कुमार की पत्नी ने कहा कि इतने दिन से मन पर एक बोझ था लेकिन आज रेलवे की जांच रिपोर्ट में उनके निर्दोष पाए जाने पर मन को संतुष्टि मिली है। इस दोष के साथ मैं भी जी नहीं पा रही थी। ये कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि आज  उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News