दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में दुकानें खोलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के आदेश को हम दिल्ली में लागू कर रहे हैं। जो रिहायशी इलाके में दुकानें हैं, एकल दुकानें हैं वो खुलेंगी। कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेंगे।
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में दुकानें खोलने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के आदेश को हम दिल्ली में लागू कर रहे हैं। जो रिहायशी इलाके में दुकानें हैं, एकल दुकानें हैं वो खुलेंगी। कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं खुलेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी।
केजरीवाल ने कहा, अगले एक हफ्ते तक हम इस आदेश के अलावा और कुछ खोलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 3 मई के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन पर क्या फैसला लेती है इस पर निर्भर करेगा कि हम दिल्ली में क्या फैसला लेते हैं। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हम अपनी आगे की दिशा तय करेंगे।
ये हफ्ता थोड़ी बेहतर रहा- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम ने कहा, पिछला एक हफ्ता दिल्ली वालों के लिए उसके पहले वाले हफ्ते से थोड़ा बेहतर रहा है। पिछले हफ्ते में कम केस आए, कम लोगों की मौत हुए और काफी लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं।
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि सभी धर्मों के लोग आगे आकर लोगों की जान बचाना चाहते हैं। जिन लोगों की जान बच गई वो अब कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे लोगों की जान बचे। जब भी किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के प्रति आपके मन में दुर्भावना आए तो सोचिएगा कि हो सकता है कि एक दिन उसका प्लाज्मा आपके काम आए और आपकी जान बचाए।
इस हफ्ते 622 नए केस सामने आए
केजरीवाल ने कहा, पिछले हफ्ते 850 केस सामने आए थे। इस हफ्ते 622 केस सामने आए हैं। पिछले हफ्ते 21 लोगों की मौत हुई थी। इस हफ्ते 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या भी 260 से बढ़कर 580 तक पहुंच गई है।