मन की बात में बोले PM मोदी- रमजान में करें इबादत, ईद से पहले खत्म हो कोरोना; दो गज दूरी है बहुत जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई ऐसे पहलू जानने को मिले जिस पर आपाधापी में ध्यान ही नहीं जाता। कोरोना के खिलाफ लड़ाई पीपल ड्रिवन है। यह लड़ाई जनता लड़ रही है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 2:36 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 12:35 PM IST

नई दिल्ली. देश में जारी लॉकाउन और कोरोना के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित किया। पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के 64वें एडिशन में लोगों से बात करते हुए कहा कि कई ऐसे पहलू जानने को मिले जिस पर आपाधापी में ध्यान ही नहीं जाता। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई पीपल ड्रिवन है। यह लड़ाई जनता लड़ रही है।

पीएम मोदी के मन की बात

मांगे थे सुझाव

प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे। पीएम ने लिखा था, 'आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें।

3 मई तक बढ़ाया था लॉकडाउन 

पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया। 

देश में कोरोना का हाल 

देश में अब तक 26 हजार 283 केस सामने आए हैं। शनिवार को रिकॉर्ड 1926 मामले आए। हालांकि राहत की बात है कि कोरोना संक्रमित 5939 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अब तक 825 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Share this article
click me!