विवादित बयान पर अब इस चक्कर में फंसे CM नीतीश कुमार, महिला आयोग ने दिया बड़ा झटका

बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार विवादित बयान देकर बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं। महिला आयोग के पत्र के बाद नीतीश के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 8, 2023 12:53 PM IST

Nitish Kumar Statement. बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले पर सुनवाई 25 नवंबर को की जाएगी। महिला आयोग ने सीएम नीतीश कुमार पर कार्रवाई करने के लिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसके बाद सीएम के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज करा दी गई है। बिहार विधानसभा में विवादित बयान देने के बाद सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।

नीतीश कुमार ने आखिर क्या कहा

Latest Videos

बिहार में जातिगत सर्वेक्षण पर बयान के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं की शिक्षा को दर्शाने के लिए अजीबो-गरीब बयान दे दिया। यौन क्रिया से जुड़े इस विवादित बयान के बाद चारों तरफ से नीतीश की फजीहत होने लगी तो बुधवार को उन्होंने माफी मांगी। सीएम नीतीश ने कहा कि मैं अपने बयान पर शर्म महसूस कर रहा हूं और बयान को वापस लेता हूं। लेकिन नीतीश की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। अब यह विवादित बयान का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

शिकायतकर्ता की कंप्लेन क्या है

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतकर्ता ने जो कंप्लेन दी है, उसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए सीएम ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। आगे कहा गया कि कोर्ट से यह आग्रह है कि इस मामले को गंभीरता से लें और सीएम पर कार्रवाई की जाए।

पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने बताया शर्मनाक

नीतीश कुमार के बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है और कहा कि विधानसभा में देश की माताओं-बहनों का अपमान किया गया और शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल हुआ। वहीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव और सांसद मनोज तिवारी ने बयान को शर्मनाक बताया है। वहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

यह भी पढ़ें

'वे कितना नीचे गिरेंगे' नीतीश के बयान पर PM मोदी का हमला, जानें दूसरे नेताओं ने क्या-क्या कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath