मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अस्पताल पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Published : Sep 14, 2019, 07:45 PM IST
मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अस्पताल पहुंचे  सीएम  त्रिवेन्द्र सिंह रावत

सार

14 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को एक सरकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों को फल वितरित किये।  

देहरादून, 14 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को एक सरकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों को फल वितरित किये।

त्रिवेन्द्र सिंह ने मरीजों का हालचाल जाना
मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित है और हमें बहुत प्रेरणा देता है। इसलिए हम उनके जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हैं और गरीबों की सेवा करना, स्वच्छता के कार्यक्रम करना, अस्पतालों में भर्ती बीमारों का हाल..चाल जानना, उन्हें फल वितरित करना, रक्तदान करना आदि तमाम कार्यक्रम करते हैं।’’ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ा संयोग है कि उनका जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा जयंती को होता है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प