मुंबई में योगी आदित्यनाथ बोले-अगले छह महीने में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी होगा भारत का हिस्सा, बस तीसरी बार...

Published : May 18, 2024, 11:19 PM ISTUpdated : May 18, 2024, 11:48 PM IST
Yogi Adityanath

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की मजबूत सरकार की वजह से आज उनके लिए पीओके को भी बचाना मुश्किल हो रहा है।

मुंबई। लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे पांचवें चरण की ओर पहुंच चुका है। नेताओं के भाषण भी और आक्रामक होते जा रहे। शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की मजबूत सरकार की वजह से आज उनके लिए पीओके को भी बचाना मुश्किल हो रहा है। चुनाव बाद तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले छह महीने के अंदर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा: कांग्रेस की सरकार के समय क्या होता था। आतंकवाद होता था। मुंबई में जब विस्फोट हुए तो कांग्रेस की सरकार क्या कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं। अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए है। जैसे मोदी ने एयरस्ट्राइक किया। सीधे पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद को पूरी तरह से तबा कर दिया।

 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रिटेन के एक बड़े समाचार पत्र ने लिखा कि पाकिस्तान के अंदर पिछले तीन वर्ष के अंदर जितने बड़े दुर्दांत आतंकवादी थे, वे एक-एक करके मारे जा रहे हैं। मारने वालों में भारत की एजेंसी का हाथ है। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि भई अब जो हमारे दुश्मन हैं, हम उनकी पूजा थोड़ी करेंगे। कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम उसको पूजेंगे नहीं, हम भी वो ही करेंगे जिसके वो हकदार हैं।

पीओके होगा जल्द भारत का हिस्सा, बस मोदी को तीसरी बार पीएम बनने दीजिए

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर भी बचाना मुश्किल हो रहा है। आप देखना चुनाव के बाद, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए। अगले छह मीने के अंदर आप देखेंगे कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भार का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हिम्मत होना चाहिए। दम हो तभी तो यह काम होता है। ये कांग्रेस की तरह नहीं, इंडि गठबंधन की तरह नहीं कि हम आतंकवाद पर कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये तो पाकिस्तान से हैं। आज अगर वह कुछ करता है, थोड़ी सी टेढ़ी नजर करके वो भारत की तरफ देखता क्या है कि उससे पहले उसकी नजरों को निकालकर फेंक दिया जाता है कि चुप, ये नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें:

संविधान को बचाने की लड़ाई, अगर यह खत्म हुआ तो गरीबों-मजदूरों-दलितों का अधिकार छीन जाएगा...नई दिल्ली की रैली में बोले राहुल गांधी

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...