CMIE की रिपोर्टः 50 प्रतिशत घटी बेरोजगारी दर, मई में थी 14.7%, जून में हुई 8.7 प्रतिशत

Published : Jun 19, 2021, 07:57 PM ISTUpdated : Jun 19, 2021, 08:34 PM IST
CMIE की रिपोर्टः 50 प्रतिशत घटी बेरोजगारी दर, मई में थी 14.7%, जून में हुई 8.7 प्रतिशत

सार

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के लिए अपने प्रोजेक्शन में कहा कि 2021 में देश की वास्तविक जीडीपी 9.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी वेव शांत होने के साथ स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। लाॅकडाउन खुलने के साथ ही देश में बेरोजगारी की दर भी आधी हो चुकी है। मई में मासिक बेरोजगारी दर 14.7 प्रतिशत था जोकि अब 13 जून तक यह 8.7 प्रतिशत पर पहुंच चुका था। सेंटर फाॅर माॅनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी (CMIE) के आंकड़ों को जारी किया है। 

यह भी पढ़ेंः ऑटो ड्राइवर्स को फ्री में तीन-तीन लीटर पेट्रोल बांट दिया इस पंप ने, पेट्रोल पंप मालिक न नेता है न बिजनेसमैन

शहरी बेरोजगारी दर घटकर 9.7 प्रतिशत पर पहुंचा

सीएमआईई (CMIE) के मुताबिक मई में मासिक बेरोजगारी दर 14.7 फीसदी थी। मौजूदा शहरी रोजगार दर मई के अंतिम सप्ताह में 17.88 प्रतिशत से 8.18 प्रतिशत घटकर 13 जून को समाप्त सप्ताह में 9.7 प्रतिशत हो गई है।

ग्रामीण बेरोजगारी दर घटकर 8.4 प्रतिशत हुई

ग्रामीण भारत में भी बेरोजगारी दर में गिरावट देखी गई है। जून के दूसरे सप्ताह के अंत तक यह दर मई के 10.63 फीसदी के मुकाबले 8.4 फीसदी पर आ गई है.

2019 और 2020 में बेरोजगारी दर

इससे पहले, भारत की बेरोजगारी दर 2020 में तेजी से बढ़कर 7.11 प्रतिशत हो गई है, जो कि 2019 में 5.27 प्रतिशत थी, जो 2019 में 5.27 प्रतिशत थी। लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण बेरोजगारी दर 14.73 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।

बेरोजगारी दर में गिरावट

13 जून 2021 - 8.70 प्रतिशत
06 जून 2021 - 13.62 प्रतिशत
30 मई 2021 - 12.15 प्रतिशत
23 मई 2021 - 14.73 प्रतिशत
16 मई 2021 - 14.45 प्रतिशत

यह भी पढ़ेंः अलविदा फ्लाइंग सिखः नम आंखों ने किया विदा, पद्मश्री मिल्खा सिंह पंचतत्व में विलीन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट