
Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी अब पूरी तरह दस्तक दे चुकी है। कश्मीर की वादियों में बर्फ की चादर बिछने लगी है, तो वहीं हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ भी बर्फ से सफेद हो रहे हैं। इन पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों पर भी दिखने लगा है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग ने देश के 12 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कई इलाकों में 5 नवंबर तक आंधी और तेज बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज कई जगहों पर बारिश के साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में आज बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन इलाकों में अगले 24 घंटे मौसम बेहद खराब रह सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की हवा में जहर! पराली नहीं असली वजह कुछ और,पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
उधर, उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ हो गया। अब राज्य में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा, हालांकि कई जिलों में सुबह कोहरा और धुंध की स्थिति बनी रह सकती है। 8 नवंबर तक यूपी में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यहां के तापमान पर दिखेगा और ठंड में तेजी आएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.