CWG2022: शिव व श्रीहरि नटराज की जीत के साथ भारत का आगाज, महिला हॉकी, बैडमिंटन व TT में भी शानदार जीत अभियान

Commonwealth Games 2022: 11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं।

Commonwealth Games 2022 बर्मिंघम में भारत ने पहले दिन जीत के साथ आगाज किया है। टेबल टेनिस में मेंस व वीमेन इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा है। टेबल टेनिस मेंस में इंडियन टीम ने बारबाडोस को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। टेबल टेनिस वीमेन इवेंट में भी भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। उधर, बॉक्सर शिव थापा ने 65 किलो वेट कैटगिरी में पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच को 5-0 से हराकर अगले दौर में जगह सुरक्षित कर ली है। तैराक श्रीहरि नटराज ने सेमीफाइनल क्वालिफाई कर लिया है।

Latest Videos

बैडमिंटन में भी जीत के साथ सफर की शुरूआत

बैडमिंटन मुकाबले में पीवी सिंधु व किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने इवेंट में भारत को जीत दिलाया है। पीवी सिंधु ने एक मिक्स्ड टीम ग्रुप ए मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाया है। सिंधु के अलावा, किदांबी श्रीकांत और मिश्रित युगल टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने-अपने मुकाबले जीते। 

भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत अभियान भी शुरू

भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत घाना पर 5-0 से जीत के साथ की है। हालांकि, भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार गई है।

शरत कमल और साथियान ने किया कमाल 

भारतीय वीमेन टेबल टेनिस टीम के बाद मेंस टीम ने भी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। भारतीय टीम ने बारबाडोस को 3-0 से मात दी। पहला मुकाबला (डबल्स) में हरमीत देसाई और जी. साथियान की जोड़ी ने केविन फार्ले और टायरेस किंग्स को 11-9, 11-9, 11-4 से हराया और टीम को 1-0 से आगे कर दिया जबकि सिंगल्स में अचंता शरत कमल ने रेमन मैक्सवेल को सीधे गेमों में 11-5, 11- 3, 11-3 से हराया है। इसके बाद भारत की बढ़त 2-0 हो गई। एक दूसरे सिंगल्स में जी. साथियान ने टायरेस किंग्स को 11-4, 11-4, 11-5 से हराया। इस जीत के साथ भारत ने मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया।

तो बेटियां कहां पीछे रहने वाली थीं...

टेबल टेनिस के महिला ग्रुप-2 के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है। भारत ने एक डबल्स और दो सिंगल्स मुकाबले जीत लिए हैं। टेबल टेनिस के टीम इवेंट बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर खेले जाते हैं। तीन मुकाबले जीतने वाली टीम मुकाबला जीत जाती है। डबल्स में सबसे पहले सृजा अकुला और रीत टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने साउथ अफ्रीका की लैला एडवर्ड-दानिशा पटेल की जोड़ी को डबल्स मैच में 11-7, 11-7, 11-5 से हराया। इस जीत से भारत को 1-0 की बढ़त मिली। दूसरा मुकाबला सिंगल्स में स्टार पैडलर मणिका बत्रा ने सिंगल्स में मुश्फिकुह कलाम को सीधे सेट में 11-5, 11- 3, 11-2 से हराया है। मणिका ने भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। तीसरा मुकाबला में सिंगल्स में सृजा अकुला ने दानिशा जयवंत पटेल को 11-5, 11-3, 11-6 से हराया। इस जीत के साथ भारत को 3-0 की अजेय बढ़त मिल गई और वह मुकाबला जीत गया।

श्रीहरि पहुंचे सेमीफाइनल में...दो हुए नाकाम

केरल के श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीहरि ने हीट-3 में 54.68 सेकंड की टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वे ओवरऑल 5वें नंबर पर रहे। जबकि दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत मेंस 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्वीमिंग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे हैं। वे 8 खिलाड़ियों की हीट में आखिरी स्थान पर रहे।  सजन प्रकाश (25.01 सेकेंड) 50 मीटर बटरफ्लाई में 8वें नंबर पर रहे। वे ओवरऑल 24वें स्थान पर रहे और सेमीफाइनल (टॉप-16) में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।

शिवथापा ने पाकिस्तानी बॉक्सर को 5-0 से हराया तो भारत की तानिया चौधरी की लॉन बॉल में हार 

लॉन बॉल में भारत की तानिया चौधरी मुकाबला जीत न सकीं। वह स्कॉटलैंड की खिलाड़ी से हारीं। तानिया को स्कॉटलैंड की डी हॉन्ग ने 21-10 से हराया। जबकि भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने 65 किलोग्राम वेट वर्ग में पाकिस्तानी मुक्केबाज सुलेमान बलोच को 5-0 से एकतरफा हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।

भारत का 213 सदस्यीय दल पहुंचा है कॉमनवेल्थ गेम्स में...

11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: 

Commonwealth Games 2022 का हुआ रंगारंग आगाज, बर्मिंघम में तीसरी बार फहरा तिरंगा

कैसे देश के लिए मेडल जीतेंगे खिलाड़ी जब कोच ही नहीं मिलेंगे, बॉक्सर लवनीना ने लगाया BFI पर उत्पीड़न का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी