
Ganesh Visarjan 2025: रविवार को देश के कई हिस्सों में धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया और भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने उत्सव मनाया। लेकिन कर्नाटक के मांड्या जिले में विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया,जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तुरंत बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
ये पूरा मामला कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में हुई। रविवार को विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा चल रही थी, उसी दौरान उपद्रवी लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़पें हो गईं और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस को बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंची। मांड्या जिले में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है। जैसे ही सांप्रदायिक झड़प की खबर मिली, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने कहा कि मद्दुर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और तनाव रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके बीच ही सुरक्षा के कड़े इंतजामों के तहत गणेश विसर्जन कराया गया।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू का सनरूफ हादसा: सिर बाहर निकालते ही हुआ खतरनाक टक्कर, देखें वीडियो
पुलिस ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इसके अलावा अफवाह फैलाने या समुदायों के बीच खटास पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.