भगवान शिव के एक हाथ में शराब दूसरे में मोबाइल वाले स्टिकर से बवाल, इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत

इंस्टाग्राम यूएसए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यहां फोटो और वीडियो शेयर किया जा सकता है। यह 2010 में लांच हुआ था लेकिन बाद में साल 2012 में फेसबुक ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 9:07 AM IST / Updated: Jun 09 2021, 03:05 PM IST

नई दिल्ली। भगवान शिव की गलत तस्वीर लगाने के मामले में बीजेपी नेता ने इंस्टाग्राम पर कार्रवाई की मांग की है। इंस्टाग्राम ने अपनी एक स्टिकर में भगवान शिव को एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में मोबाइल के साथ दिखाया गया है। बीजेपी नेता ने दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर की मांग की है। 

यह है मामला

भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष सिंह ने इंस्टाग्राम के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कहा कि इंस्टाग्राम ने हिंदू जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। आराध्य भगवान शिव को एक हाथ में शराब और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए पेश कर हिंदुओं का मजाक उड़ाया है। मनीष सिंह ने दिल्ली पुलिस में इंस्टाग्राम पर एफआईआर के लिए तहरीर दी है। साथ ही स्टिकर को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। मनीष सिंह ने कहा कि अगर इंस्टाग्राम ने स्टिकर नहीं हटाया तो वह आफिस पर धरना देंगे। 

 

जांच कराया जा रहा

दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर दीपक यादव ने कहा कि हमको एक शिकायत मिली है। इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है। कंप्लेंट को वेरीफाई करन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

इंस्टाग्राम यूएस बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म 

इंस्टाग्राम यूएसए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। यहां फोटो और वीडियो शेयर किया जा सकता है। यह 2010 में लांच हुआ था लेकिन बाद में साल 2012 में फेसबुक ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। 
 

Share this article
click me!