शिकायत बीजेपी बेंगलुरू साउथ के अध्यक्ष एनआर रमेश ने की है। आरोप है कि राधाकृष्णा डोड्डामनी सहित पांच लोगों ने मेडिकल एडमिशन्स के नाम पर 800 करोड़ रुपये का स्कैम किया है।
Kharge son in law accused in Medical Admission scam: कर्नाटक के डॉ.बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और डॉ.बीआर अंबेडकर डेंटल कॉलेज में एडमिशन स्कैम के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। शिकायत बीजेपी बेंगलुरू साउथ के अध्यक्ष एनआर रमेश ने की है। आरोप है कि राधाकृष्णा डोड्डामनी सहित पांच लोगों ने मेडिकल एडमिशन्स के नाम पर 800 करोड़ रुपये का स्कैम किया है।
डॉ.बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और डॉ.बीआर अंबेडकर डेंटल कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी के चीफ डॉ.राधाकृष्ण डोडामनी है। राधाकृष्णा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष एनआर रमेश ने राधाकृष्णा सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि करप्शन, चीटिंग, फेक डॉक्यूमेंट्स, फर्जीवाड़ा और सत्ता का दुरुपयोग करके इन लोगों ने एडमिशन में घोटाला किया है। यह घोटाला करीब 800 करोड़ रुपये का है। शिकायत में कहा गया है कि फेल और नाकाबिल छात्रों को, जोकि धनपतियों के परिवार से हैं, को एमबीबीएस और डेंटल की सीट देने के लिए करोड़ों रुपये की वसूली की गई है। यह शिकायत एचएस महादेव प्रसाद, डॉ.एनटी मुरली मोहन, वीएस कुबेर के खिलाफ है। शिकायत में पीआरओ अमानुल्लाह खान भी हैं।
2008-09 से अबतक मैनेजमेंट कोटा से अवैध एडमिशन
शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि 2008 से लेकर अबतक मैनेजमेंट कोटा से सैकड़ों करोड़ रुपये की धनउगाही अवैध एडमिशन के माध्यम से किया गया है। एनआर रमेश ने आरोप लगाया है कि झारखंड और अन्य राज्यों से कक्षा 12वीं में फेल स्टूडेंट्स को अवैध ढंग से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन कर लिया गया है। इसके बले में हर स्टूडेंट से कम से कम एक करोड़ से दो करोड़ रुपये तक वसूले गए हैं। एडमिशन के बाद स्टूडेंट्स को अच्छे मार्क्स के लिए लाखों रुपये लिए जाते रहे हैं। यह करीब 15 साल से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमानुल्लाह खान अभी अपना मेडिकल कॉलेज तमिलनाडु के कृष्णागिरी में खोल रहा है। इसकी लागत करीब 500 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: