
नागपुर। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से जाति प्रथा को पूरी तरह से त्याग देने का आह्वान किया है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि 'वर्ण' और 'जाति' की अवधारणाओं को भूल जाना चाहिए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक पुस्तक विमोचन समारोह में बोलते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि समाज में भेदभाव करने वाली हर चीज को खत्म करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है। "वज्रसुची तुंक" (डॉ मदन कुलकर्णी और डॉ रेणुका बोकारे द्वारा लिखित) पुस्तक का हवाला देते हुए मोहन भागवत ने कहा कि सामाजिक समानता भारतीय परंपरा का एक हिस्सा थी, लेकिन इसे भुला दिया गया। इसके हानिकारक परिणाम हुए। मोहन भागवत ने कहा कि वर्ण और जाति व्यवस्था में मूल रूप से भेदभाव नहीं था। अगर आज किसी ने इन संस्थानों के बारे में पूछा तो जवाब होना चाहिए कि यह अतीत है, इसे भूल जाओ। पिछली पीढ़ियों ने कई गलतियां की हैं, हमें इसे स्वीकार करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि हमारे पूर्वजों ने गलतियां की हैं तो वे हीन हो जाएंगे, ऐसा नहीं होगा। सभी के पूर्वजों ने गलतियां की हैं।
विजयादशमी समारोह में कहा था- सभी के लिए बने जनसंख्या नीति
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने विजयादशमी समारोह में कहा था कि हिंदू-मुस्लिम सभी के लिए जनसंख्या नीति बनाई जानी चाहिए। यह सही है कि जनसंख्या जितनी अधिक उतना बोझ ज्यादा। जनसंख्या का ठीक से उपयोग किया तो वह साधन बनता है। हमको भी विचार करना होगा कि हमारा देश 50 वर्षों के बाद कितने लोगों को खिला और झेल सकता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के मंत्री पर हिंदू विरोधी दीक्षा देने का आरोप, मनोज तिवारी ने पूछा:AAP को हिंदू धर्म से नफरत क्यों
संघ प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या की एक समग्र नीति बने और वह सब पर समान रूप से लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना संसाधनों के निर्माण बढ़ता है तो वह बोझ बन जाता है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। जनसंख्या को संपत्ति मामना एक दृष्टिकोण है लेकिन हमें दोनों पहलुओं को समझना होगा। यह आज की जरूरत है सभी के लिए एक जनसंख्या नीति बने और पालन किया जाए।
यह भी पढ़ें- शिवसेना में छिड़ी रार को सुलझाएगा ECI, ठाकरे गुट से पूछा चुनाव चिन्ह 'तीर-धनुष' चाहिए तो दीजिए दस्तावेज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.