कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज गुरुवार (14 मार्च) को मीडिया को जानकारी दी कि ब्यूरोक्रेट्स सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को भारत के चुनाव आयोग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
चुनाव आयुक्त नियुक्त। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज गुरुवार (14 मार्च) को मीडिया को जानकारी देते हुए दावा किया कि ब्यूरोक्रेट्स सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को भारत के चुनाव आयोग का आयुक्त नियुक्त किया जाना तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल का अधीर चौधरी हिस्सा है। ये वही पैनल है, जिनकी मदद से भारत के चुनाव आयोग के आयुक्त नियुक्त किए जाएंगे हैं। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग का आयुक्त नियुक्त करने के लिए की गई बैठक में प्रधानमंत्री और अधीर चौधरी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग के ऐलान से पहले बड़ा दावा करते हुए चुनाव आयुक्त के नामों को लेकर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले ये रिक्तियां नहीं होनी चाहिए थीं। हालांकि, इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट की सलाह के खिलाफ जाकर चयन पैनल में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी नहीं रखा गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने पैनल से लोगों की सूची मांगी थी, क्योंकि चयन करने के लिए नामों की सूची काफी छोटी थी। इसलिए मुझे रातों-रात 212 लोगों के नाम दे दिए गए, जो मात्र एक रात में हर किसी के बारे में जानकारी जुटाना संभव नहीं था। इस वजह से ये मौका भी मुझे नहीं मिल सका. वैसे भी पैनल में बहुमत सरकार के पास है. यानी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति सरकार के मुताबिक होनी तय है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी अरुण गोयल का किया जिक्र
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडियाकर्मी से चुनाव आयुक्त के पद से अरुण गोयल के इस्तीफे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "जब गोयल को नियुक्त किया गया था तो सुप्रीम कोर्ट ने लाइट के स्पीड वाली टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो लाइट के स्पीड से आए और डिजिटल गति से चले गए।"
उधर संभावित चुनाव आयोग के आयुक्त नियुक्त किए जाने वाले ब्यूरोक्रेट्स सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के रिटायर IAS अधिकारी हैं। जहां संधू IAS के उत्तराखंड कैडर से हैं, वहीं कुमार केरल कैडर से हैं। संधू इससे पहले उत्तराखंड के मुख्य सचिव और Indian National Highway Authority के अध्यक्ष सहित प्रमुख सरकारी पदों पर रह चुके हैं। वहीं कुमार ने संसदीय कार्य मंत्रालय और अमित शाह के नेतृत्व वाले सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है।
ये भी पढ़ें: पहली बार वोट डालना है तो आपके काम की है ये खबर, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान