कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, सुरजेवाला ने पूछा यह सवाल

जासूसी के मामले को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने हमला बोला है। जिसमें कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 10:07 AM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस ने कई भारतीय पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की कथित जासूसी के मामले को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'बेईमान सरकार' ने इस मामले से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए।

कांग्रेस का आरोप

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ' बेईमान भाजपा सरकार ने जासूसी मामले पर वाजिब सवालों के जवाब देने से इनकार किया।' उन्होंने सवाल किया, 'भारत सरकार में किसने स्पाइवेयर की खरीदारी की? प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार में से किसने इसकी खरीद की इजाजत दी?' 

क्यों खामोश है सरकार ?

सुरजेवाला ने यह भी पूछा, 'अगर फेसबुक ने मई, 2019 में सरकार को सूचित किया तो सरकार खामोश क्यों रही? जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी?" गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने कहा है कि इजराइल के स्पाईवेयर ‘पेगासस’ के जरिये कुछ अज्ञात इकाइयों की वैश्विक स्तर पर जासूसी की गई। भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी इस जासूसी का शिकार बने हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!