अमित शाह को मंत्रिमंडल से निकालें मोदी, नहीं तो जान देने को तैयार हैं लोग: खड़गे

अमित शाह के डॉ. अंबेडकर पर दिए बयान पर बवाल मचा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी से शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। खड़गे ने कहा, शाह को माफ़ी मांगनी चाहिए।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर बुधवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "जब अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं। अगर आप इतनी बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों के लिए स्वर्ग जाना पक्का हो जाता। इसका मतलब है कि बाबा साहब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है। उनका इरादा बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था।"

Latest Videos

 

 

जो बाबा साहब अंबेडकर के लिए गलत बोले उसे कैबिनेट से निकाल दें

खड़गे ने कहा, "जो व्यक्ति ऐसी बातें बोल रहा है। प्रधानमंत्री को उन्हें बुलाकर टोकना चाहिए। इसकी जगह नरेंद्र मोदी उनका बचाव कर रहे हैं। इसके लिए 6 ट्वीट किए हैं। क्या जरूरत थी? अगर कोई बाबा साहेब के बारे में गलत बोलता है तो उसे अपने कैबिनेट से निकाल देना चाहिए। कहना चाहिए ये नहीं चलेगा, लेकिन दोनों बड़े गहरे दोस्त हैं। एक-दूसरे के पाप को सपोर्ट करते हैं।"

अमित शाह मांगे माफी, रात के 12 बजे से पहले मोदी लें फैसला

आरएसएस और भाजपा की ओर इशारा करते हुए खड़गे ने कहा, "उन्होंने कभी इस संविधान को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने संविधान तैयार होते ही रामलीला मैदान में जलाया। हम जो देश के लिए झंडा बनाए थे तिरंगा झंडा, उसको भी उन्होंने नकारा। वही दिमाग में हैं उनके। इसी लिए बाबा साहेब आंबेडकर के लिए उन्होंने यह बात की। अगर एक आदमी के दिल में उनके लिए श्रद्धा होती तो ये बात नहीं करता। इसलिए हम चाहते हैं कि अमित शाह माफी मांगे। मोदी जी को अगर थोड़ा सा भी बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में श्रद्धा है तो रात के 12 बजे से पहले उनको निकाल देना चाहिए।"

खड़गे ने कहा, “हमारी मांग है कि जो व्यक्ति संविधान का शपथ लेकर अंदर आता, मंत्री बनता है, सांसद बनता है, अगर संविधान का अपमान करता है तो उसे कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उसे फौरन बर्खास्त करना चाहिए। तभी इस देश के लोग शांत रहेंगे नहीं तो हर जगह बाबा साहेब के लिए नारे लगाएंगे। उनके लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं।”

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का सड़ा हुआ तंत्र छिपा नहीं सकता अंबेडकर के अपमान का कुकर्म: पीएम मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts