सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, डॉक्टर्स की निगरानी में कुछ दिनों रहना पड़ेगा

Published : Jun 12, 2022, 03:50 PM IST
सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, डॉक्टर्स की निगरानी में कुछ दिनों रहना पड़ेगा

सार

ईडी ने उनके बेटे व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 13 जून के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने पहले उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने के कारण नई तारीख की मांग की थी।

नई दिल्ली। कोरोना पॉजिटिव हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में थोड़ी दिक्कत आने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि श्रीमती गांधी की हालत स्थिर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। सर गंगाराम अस्पताल में लाई गई कांग्रेस प्रमुख को कुछ दिन और अस्पताल में मॉनिटरिंग के लिए रखा जा सकता है। 

रणदीप सुरजेवाला ने शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख की हालत स्थिर है और उनको अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुखिया की सेहत के लिए दुआ करने की खातिर धन्यवाद दिया है। 

2 जून को कोविड पॉजिटिव हुई थीं सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते 2 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी ने उनको समन किया था। पूछताछ के लिए पेश होने के पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अब 23 जून को पेश होना है सोनिया गांधी को

वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया था। 75 वर्षीय सुश्री गांधी को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। जबकि ईडी ने उनके बेटे व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 13 जून के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने पहले उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने के कारण नई तारीख की मांग की थी। फेडरल एजेंसी ने बाद में राहुल गांधी को 13 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पेश होने पर हो सकता है हंगामा

कांग्रेस नेताओं ने पहले दावा किया था कि सोनिया गांधी वायरस से उबरने के बाद ईडी के सामने पेश होने के लिए दृढ़ हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल बीजेपी राजनीतिक माइलेज के लिए बेवजह एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उधर, सोमवार को राहुल गांधी के पूछताछ के लिए पेश होने पर किसी बड़े विरोध कार्यक्रम की आशंका जताई जा रही है। 

क्यों पेश होना है कांग्रेसी कुनबे को?

दरअसल, कांग्रेस नेताओं पर यह केस यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है। यंग इंडियन समूह की नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है। पेपर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?