सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, डॉक्टर्स की निगरानी में कुछ दिनों रहना पड़ेगा

ईडी ने उनके बेटे व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 13 जून के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने पहले उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने के कारण नई तारीख की मांग की थी।

नई दिल्ली। कोरोना पॉजिटिव हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में थोड़ी दिक्कत आने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि श्रीमती गांधी की हालत स्थिर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। सर गंगाराम अस्पताल में लाई गई कांग्रेस प्रमुख को कुछ दिन और अस्पताल में मॉनिटरिंग के लिए रखा जा सकता है। 

रणदीप सुरजेवाला ने शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

Latest Videos

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख की हालत स्थिर है और उनको अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने सभी शुभचिंतकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुखिया की सेहत के लिए दुआ करने की खातिर धन्यवाद दिया है। 

2 जून को कोविड पॉजिटिव हुई थीं सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते 2 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी ने उनको समन किया था। पूछताछ के लिए पेश होने के पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अब 23 जून को पेश होना है सोनिया गांधी को

वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए एक नया समन जारी किया था। 75 वर्षीय सुश्री गांधी को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था। जबकि ईडी ने उनके बेटे व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के लिए 13 जून के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने पहले उन्हें 2 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने के कारण नई तारीख की मांग की थी। फेडरल एजेंसी ने बाद में राहुल गांधी को 13 जून को मध्य दिल्ली में अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पेश होने पर हो सकता है हंगामा

कांग्रेस नेताओं ने पहले दावा किया था कि सोनिया गांधी वायरस से उबरने के बाद ईडी के सामने पेश होने के लिए दृढ़ हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल बीजेपी राजनीतिक माइलेज के लिए बेवजह एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उधर, सोमवार को राहुल गांधी के पूछताछ के लिए पेश होने पर किसी बड़े विरोध कार्यक्रम की आशंका जताई जा रही है। 

क्यों पेश होना है कांग्रेसी कुनबे को?

दरअसल, कांग्रेस नेताओं पर यह केस यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच से संबंधित है। यंग इंडियन समूह की नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है। पेपर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा