IT छापे में करोड़ों कैश मिलने के बाद कांग्रेस ने MP धीरज साहू से पल्ला झाड़ा, BJP ने कहा- 'किसी कांग्रेसी पर कभी विश्वास मत कीजिए'

झारखंड के कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर इतना कैश मिला है कि आयकर विभाग की टीम अभी भी काउंटिंग कर रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने धीरज साहू से पल्ला झाड़ लिय है।

 

Dhiraj Sahu Rahul Gandhi. झारखंड से कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के घर 300 करोड़ से ज्यादा कैश गिना जा चुका है और आयकर विभाग की टीम अभी कैश गिनने में लगी है। माना जा रहा है कि कैश का आंकड़ा 500 करोड़ रुपए को भी पार कर सकता है। दूसरी तरफ कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने धीरज साहू से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पैसे का सोर्स क्या है, सिर्फ धीरज साहू ही बता सकते हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा पल्ला झाड़ने के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है।

 

Latest Videos

 

कांग्रेस ने बनाई धीरज साहू से दूरी

झारखंड के कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर जैसे ही नगदी का आंकड़ा 300 करोड़ रुपए के पार पहुंचा कांग्रेस ने उनसे दूरी बना ली। पार्टी के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि धीरज साहू ही इस संपत्त के बारे में बता सकते हैं। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी तरह से सांसद धीरज साहू के कारोबार से जुड़ी नहीं है। केवल वह ही बता सकते हैं और उन्हें बताना चाहिए कि इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की है।

 

 

बीजेपी ने कांग्रेस पर तगड़ा पलटवार

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दरअसल भारत के चोरों को जोड़ने की यात्रा थी। झारखंड में कांग्रेस नेता के घर मिली नगदी इस बात का जीता-जागता प्रमाण है। मालवीय ने कहा कि धीरज साहू दो बार लोकसभा चुनाव हारे लेकिन कांग्रेस ने तीसरी बार उन्हें राज्य सभा भेजा। कांग्रेस का साहू परिवार से आजादी के बाद से ही रिश्ता रहा है। अब साहू से दूरी बनाने की बजाय यह बताना चाहिए कि आखिर वे किस गांधी के एटीएम थे।

 

 

कांग्रेस नेता के घर नोटों की गिनती जारी

झारखंड कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास अब तक 300 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं और गिनती जारी है। आयकर विभाग की छापेमारी में कांग्रेस सांसद के पास भारी धनराशि कैश मिली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व चीफ मिनिस्टर बाबूलाल मराडी ने धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन नोटों का कनेक्शन कांग्रेस पार्टी की टॉप लीडरशिप से भी है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस MP के खजाने में कितना कैश? 300 करोड़ गिनने में डैमेज हुईं 3 मशीनें, BJP का हमला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts