पहली बार नहीं फिसली अधीर रंजन की जुबान, कभी वित्त मंत्री को कहा निर्बला तो ED को इडियट, पढ़ें 5 विवादित बयान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, जिससे संसद में बवाल मच गया। इसके विरोध में बीजेपी की महिला सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया और इसके लिए सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा। वैसे अधीर रंजन की जुबान कोई पहली बार नहीं फिसली है। वो पहले भी कई बार विवादित कमेंट कर चुके हैं। 

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, जिससे संसद में बवाल मच गया। इसके विरोध में बीजेपी की महिला सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया। महिला सांसदों ने कहा कि इसके लिए सोनिया गांधी माफी मांगे। यहां तक कि इस विरोध के चलते बीजेपी की मंत्री स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई। वैसे, राष्ट्रपति को गलत नाम से संबोधित करने वाले कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी की जुबान कोई पहली बार नहीं फिसली है। इससे पहले भी वो कई विवादित बयान दे चुके हैं। 

1- पीएम मोदी के प्लेन में स्विमिंग पूल : 
मई, 2022 में जब बीजेपी ने राहुल गांधी के नेपाल टूर को लेकर सवाल उठाया तो इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 हजार करोड़ के दो प्लेन खरीदे हैं। इन प्लेन में स्विमिंग पूल है और वो उसी में नहाते हुए विदेश जाते हैं। इस विवादित बयान के बाद अधीर रंजन के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस दिया गया था।

Latest Videos

2- ईडी को बताया इडियट : 
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई से नाराज अधीर रंजन ने ईडी को भी नहीं बख्शा। अधीर रंजन चौधरी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने ईडी को 'इडियट' बना दिया है। हालांकि, इस बयान पर बीजेपी के सीनियर लीडर सुब्रह्मणयम स्वामी ने अधीर रंजन को 'सुपर इडियट' बता दिया। स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा- लगता है अधीर ये बात भूल गए कि ईडी के डायरेक्टर का सिलेक्शन तीन सदस्यों की एक कमिटी करती है। इसमें सीजेआई, प्रधानमंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता (अधीर चौधरी) होते हैं। इस हिसाब से तो अधीर सुपर इडियट हैं।

3- प्रधानमंत्री-गृह मंत्री को बताया घुसपैठिया : 
2019 में एनआरसी के मुद्दे पर भी अधीर रंजन विवादित बयान दे चुके हैं। तब उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया तक कह दिया था। एनआरसी को लेकर सरकार को घेरते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा था- 'हिंदुस्तान सबका है। ये किसी की जागीर नहीं है? नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, आप खुद घुसपैठिये हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। आप तो खुद माइग्रेंट हैं। 

4- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कहा निर्बला : 
2019 में अधीर रंजन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर भी विवादित बयान दिया था। लोकसभा में कॉर्पोरेट टैक्स पर चली रही बहस के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा- कभी-कभी मुझे लगता है कि आपको निर्मला सीतारमण के बदले ‘निर्बला सीतारमण’ कहना ठीक होगा या नहीं। क्योंकि आप हैं तो मंत्री पद पर लेकिन आप जो चाहती हैं वो कर भी पाती हैं या नहीं, मुझे मालूम नहीं। बाद में अधीर रंजन ने निर्मला सीतारमण को बहन कहते हुए माफी मांगी थी। 

5- जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल पर किया कमेंट : 
अगस्त 2019 में अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भी विवादित टिप्पणी की थी। अधीर ने कहा था- लगता है जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को वहां का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए, क्योंकि उनका व्यवहार ही नहीं, बयान भी किसी बीजेपी प्रवक्ता के जैसे हैं। बाद में सत्यपाल मलिक ने अधीर पर पलटवार करते हुए कहा था- आप अपनी पार्टी को कब्र में लिटा चुके हैं। 

ये भी देखें : 

कांग्रेस नेता ने द्रौपदी को 'राष्ट्रपत्नी' कहा तो भड़की BJP, संसद में हंगामा, सोनिया गांधी से की माफी की मांग

Video: राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर कांग्रेस नेता की सफाई, सुनिए कैमरे पर क्या बोले अधीर रंजन चौधरी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute