राजीव गांधी का बयान पोस्ट कर ट्रोल हुए अधीर रंजन चौधरी, बवाल बढ़ा तो दी सफाई, 6 साल पहले भी यही हुआ था

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी(Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की 31वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी(Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury) के नाम से विवादास्पद tweet का मामला सामने आया है। इसमें इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में हुए सिख दंगों को लेकर कहे गए राजीव गांधी के कथन(Quote)-जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है' का जिक्र किया गया है। इस ट्वीट से राजनीति गर्मा गई है। हालांकि चौधरी ने इसे फर्जी बताया है।  
 

Amitabh Budholiya | Published : May 21, 2022 7:55 AM IST / Updated: May 22 2022, 01:37 AM IST

नई दिल्ली. उधर, लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 'Ideas for India'कार्यक्रम में भाजपा पर प्रहार करते हुए 'भारत की इमेज' को लेकर चौंकाने वाले शब्द बोल गए। जैसे-'भारत की स्थिति अच्छी नहीं है। BJP ने देशभर में केरोसिन छिड़क रखा है।' इधर, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी(Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की 31वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी(Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury)  के नाम से एक विवादास्पद tweet-“जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है’ वायरल हो गया। इस ट्वीट से राजनीति गर्मा गई है। हालांकि चौधरी ने इसे फर्जी बताया है। 

6 साल पहले भी यही बयान वायरल हुआ था
6 साल पहले राजीव गांधी की 72वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल इकाई ने राजीव को श्रद्धांजलि देते हुए यही कथन tweet किया था। जब विवाद बढ़ा, तब भी उसे डिलीट किया गया था। तब पार्टी ने दावा किया कि किसी ने साजिश के तहत अकाउंट हैक किया था। उस समय भी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि पार्टी की छवि बिगाड़ने के लिए यह सारी साजिश रची गई है।

Latest Videos

pic.twitter.com/EF77RlskQE

जब एक बड़ा पेड़ गिरता है, तो जमीन हिलती है
उन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में हुए सिख दंगों को लेकर कहे गए राजीव गांधी के कथन(Quote)-जब एक बड़ा पेड़ गिरता है, तो जमीन हिलती है(when a big tree falls, the ground shakes)' का जिक्र किया। जब मामला तूल पकड़ा, तो उसे हटा लिया गया। हालांकि अधीर रंजन ने सफाई दी कि यह tweet उनके नाम के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया है। इस tweet का उनके ऑब्जर्वेशन से कोई लेनादेना नहीं है। मेरे विरोधी ताकतों द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण अभियान का प्रचार किया जाता है। हालांकि यूजर्स ने tweet करके लिखा कि उनका ओरिजनल tweet यह है। दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने लिखा कि कांग्रेस लीडर अधीर रंजन ने अपना tweet हटा लिया है।

a malicious campaign is propagated by those forces inimical to me.

https://t.co/VVRANwaTjR

कांग्रेस पर चारों तरफ से हमला
भले ही अब यह tweet गायब हो चुका है, लेकिन न्यूज एजेंसी ANI ने इसका स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इस ट़्वीट के बाद भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल सब एक साथ कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार आज भी सिखों से इतनी नफरत करता है। यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए। दिल्ली पुलिस को नफरत फैलाने के इल्जाम में उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने कहा कि क्या यह जरूरी था कि राजीव गांधी को सम्मान देने के लिए सिखों के जख्मों पर नमक छिड़का जाए?

 

राजीव गांधी ने दिल्ली बोट क्लब में कहा था
31 अक्टबूर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली सहित देश के कई राज्यों जैसे-उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सिख विरोधी दंगों में 3325 लोग मारे गए थे। अकेले दिल्ली 2733 लोगों को मार दिया गया था। इसे आजाद भारत(1947-भारत-पाक विभाजन के बाद) का सबसे बड़ा दंगा माना गया। 19 नवंबर को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिल्ली बोट क्लब पर भीड़ के सामने कहा था, "जब इंदिरा जी की हत्या हुई थी, तो हमारे देश में कुछ दंगे-फसाद हुए थे। हमें मालूम है कि भारत की जनता को कितना क्रोध आया, कितना ग़ुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है। जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।" 

बता दें कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में कई कार्यक्रम हुए इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके समाधि-स्थल 'वीर भूमि' पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, लंदन में मौजूद  राहुल गांधी ने कहा कि उनके पिता एक दूरदर्शी नेता थे, जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की।

यह भी पढ़ें
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने कहा- भारत में स्थिति ठीक नहीं, BJP ने देशभर में छिड़क रखा है केरोसिन
TMC ने बांग्लादेशी नागरिक को भी लड़वाया था MLA का इलेक्शन, कलकत्ता HC ने चुनाव आयोग से पूछा-ऐसे कैसे?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal