कांग्रेस नेता अजय माकन का दावा- अरविंद केजरीवाल का घर बनाने में खर्च हुए 171 करोड़, लगा है 1.5 करोड़ का चूल्हा

कांग्रेस नेता अजय माकन दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का घर बनाने में 45 करोड़ नहीं 171 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। घर में लगे चूल्हे की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। केजरीवाल का घर मास्‍टर प्‍लान की अवहेलना कर बनाया गया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने साईज से बड़ी चप्पल पहनकर और सस्ता पेन जेब में रखकर आम आदमी जैसा दिखने का दिखावा करते हैं। सच्चाई यह है कि वह राजाओं की तरह महल में रहते हैं। उनके लिए नया घर बनाने में 171 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल का महल बनाने में 45 करोड़ नहीं 171 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। केजरीवाल के मकान के बगल में 4 और घर पड़ते हैं। इन सभी जगहों पर 22 ऑफिसर्स के फ्लैट्स हैं। इनमें से 15 खाली करा दिए गए हैं। 7 के बारे में बताया गया है कि ये दोबारा अलॉट नहीं होंगे। ये बहुत जल्‍द खाली होने वाले हैं। 22 ऑफिसर्स फ्लैट्स की हो रही कमी को पूरा करने के लिए केजरीवाल सरकार ने कॉमनवेल्‍थ गेम्स विलेज में 21 फ्लैट्स खरीदे हैं। एक फ्लैट की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए है।

Latest Videos

 

 

1.5 करोड़ रुपए है केजरीवाल के घर के चूल्हे की कीमत

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल का घर मास्‍टर प्‍लान की अवहेलना कर बनाया गया है। घर बनाने के लिए 28 पेड़ों को काटा गया। वीयतनाम के मार्बल्‍स, ऑटोमेटिक खुलने वाले दरवाजे, बड़े-बड़े शीशे लगाए गए। घर में लगाए गए माइक्रोबेव ऑवन और किचिन अप्‍लायंसेज की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। आम लोग 1,000-1,500 रुपए का गैस का चूल्‍हा इस्तेमाल करते हैं। जो आदमी शपथ पत्र देकर कहता है कि वह आम आदमी है उसके घर का गैस चूल्हा 1.5 करोड़ रुपए का है। घर में 6-6 लाख रुपए के पर्दे लगे हैं। मार्बल की कीमत 6-6 करोड़ रुपए हैं।

कांग्रेस ने कहा, "आज दिल्‍ली की जनता को समझ जाना चाहिए कि किस तरीके से इन लोगों ने दिल्‍ली की जनता को गुमराह किया है। ये सादगी की मिसाल और दिल्‍ली का विकास करने वाली शीला दीक्षित के‍ खिलाफ उल्‍टा-सीधा बोलते हैं। खुद सत्ता में आने के बाद महलों में रह रहे हैं। ये लंबी-लंबी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुख की बात ये है कि एक ऐसा व्‍यक्ति जिसने एफिडेविट दिया कि वो आम आदमी की तरह सारी जिंदगी रहेगा। आम आदमी की तरह दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री रहेगा। उसने अपना मकान बनाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।"

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah