राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट को अस्थाई रूप से सस्पेंड, किया था विवादित पोस्ट

Published : Aug 07, 2021, 10:08 PM IST
राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट को अस्थाई रूप से सस्पेंड, किया था विवादित पोस्ट

सार

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। राहुल गांधी के एक विवादस्पद ट्वीट को हाल ही में ट्विटर (Twitter) ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। दरअसल, राहुल गांधी ने दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार और हत्या की पीड़िता के परिवार से जुड़ा एक ट्वीट किया था और उनकी पहचान को उजागर किया था।

 

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और इसे बहाल करने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। तब तक, वह अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से आप सभी से जुड़े रहेंगे और हमारे लोगों के लिए अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें- फिर फंसेगा Twitter...राहुल का रेप पीडि़ता बच्ची की पहचान उजागर करने वाला फोटो-वीडियो हो रहा वायरल

इंस्ट्राग्राम में दी थी बधाई
राहुल गांधी ने शनिवार को फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा जीते गए स्वर्ण पदक और बजरंग पुनिया द्वारा टोक्यो ओलंपिक में जीते गए कांस्य पदक पर बधाई संदेश भेजा। 

ट्विटर ने हटाया था पोस्ट
राहुल गांधी ने पीड़िता के माता-पिता की फोटो शेयर की थी। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और इस संबंध में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने Twitter से शिकायत की और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के विवादास्पद पोस्ट (Controversial Post) को हटा दिया  था। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली