#MyHandloomMyPride: मोदी ने कुछ पुरानी तस्वीरें tweet करके लोगों से पूछा-बताइए ये क्या है

देश के हथकरघा उत्पादों को प्रमोट करने हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस(National Handloom Day) मनाया जाता है। इस मौके पर PM ने कुछ पुराने PHOTOS ट्वीट करके इनके बारे में लोगों से सवाल पूछे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 10:26 AM IST / Updated: Aug 07 2021, 04:02 PM IST

नई दिल्ली. देश के विभिन्न राज्यों के हथकरघा उत्पादों(handloom products) को पहचान दिलाने हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है। इस बार प्रधानमंत्री ने कई कार्यक्रमों में इसका जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें twitter पर शेयर करके लोगों से इनके बारे में सवाल पूछे हैं। PM ने tweet किया-भारत के खूबसूरत धागे जो हम सभी को एक साथ बुनते हैं। क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि ये अद्भुत हथकरघा उत्पाद किन स्थानों से जुड़े हैं और हम उन्हें क्या कहते हैं?

pic.twitter.com/GN1RKPOr06

प्रधानमंत्री ने हेंडलूम प्रॉडक्ट्स को बढ़ावा देने किए कई tweet
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है-“हथकरघा में भारत की विविधता तथा असंख्य बुनकरों और दस्तकारों की दक्षता नजर आती है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस #MyHandloomMyPride की भावना को बल देकर हमारे बुनकरों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराने का दिन है। आइये, हम सभी स्थानीय हथकरघा उत्पादों का समर्थन करें!”

ओलम्पिक पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा-“पिछले कुछ वर्षों के दौरान हैंडलूम में नई दिलचस्पी देखी जा रही है। मीराबाई चानूको #MyHandloomMyPride का समर्थन करता देख खुशी हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि हथकरघा क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देता रहेगा।”

PM-GKAY योजना के लाभार्थियों से बातचीत में भी मोदी ने हथरकरघा का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज PM Garib Kalyan Anna Yojana से जुड़े मध्य प्रदेश के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान भी हथकरघा का लंबा जिक्र किया। मोदी ने कहा-गांव, गरीब, आदिवासियों को सशक्त करने वाला एक और बड़ा अभियान देश में चलाया गया है। ये अभियान हमारे हस्तशिल्प को, हथकरघे को, कपड़े की हमारी कारीगरी को प्रोत्साहित करने का है। ये अभियान लोकल के प्रति वोकल होने का है। इसी भावना के साथ आज देश राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहा है। जब हम आजादी के 75 वर्ष मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब ये 7 अगस्त का महत्व और बढ़ जाता है। आज हम सब याद रखें आज 7 अगस्त के ही दिन, 1905 में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इसी ऐतिहासिक दिन से प्रेरणा लेते हुए 7 अगस्त की तारीख को हथकरघा को समर्पित किया गया है। ये गांव-गांव में, आदिवासी अंचलों में हमारे अद्भुत शिल्पियों, अद्भुत कलाकारों के प्रति सम्मान जताने और अपने उत्पादों को वैश्विक मंच देने का दिन है।

आजादी की लड़ाई में चरखे का बड़ा योगदान
मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा-हमारे चरखे का, हमारी खादी का हमारी आज़ादी की लड़ाई में कितना बड़ा योगदान है, ये हम सभी जानते हैं। बीते सालों में देश ने खादी को बहुत सम्मान दिया है। जिस खादी को कभी भुला दिया गया था, वो आज नया ब्रांड बन चुका है। अब जब हम आज़ादी के 100 वर्ष की तरफ नए सफर पर निकल रहे हैं, तो आजादी के लिए खादी की उस स्पिरिट को हमें और मजबूत करना है। आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें लोकल के लिए वोकल होना है। मध्य प्रदेश में तो खादी, रेशम से लेकर अनेक प्रकार के हस्तशिल्प की एक समृद्ध परंपरा है। मेरा आप सभी से, पूरे देश से आग्रह है कि आने वाले त्योहारों में हस्तशिल्प का कोई ना कोई लोकल उत्पाद ज़रूर खरीदें, हमारे हैं डीक्राफ्ट को मदद करें।

यह भी पढ़ें
मन की बात में PM ने ऐसी की तारीफ कि यूके और बहरीन तक बढ़ गई भारत में पैदा हुए 'कमलम' की डिमांड
PM-GKAY: मोदी ने 5 अगस्त को बताया ऐतिहासिक दिन, हॉकी, धारा 370 और राम मंदिर का दिया उदाहरण
Make in India for the World: पीएम मोदी बोले- Brand India के साथ नए सफर का है ये समय
PM-GKAY: मोदी ने जताई खुशी-'टोक्यो में देखा; कई बेटियां बहुत गरीब परिवार की थीं, लेकिन कमाल कर रही थीं'

 

Share this article
click me!