कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राहुल कोविड पर एक श्वेत पत्र जारी करेंगे।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोविड-19 को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राहुल कोविड पर एक श्वेत पत्र जारी किया। राहुल गांधी ने कहा कि इस श्वेत पत्र का उद्देश्य सरकार की आलोचना करना या उसकी खिलाफत करना नहीं बल्कि तीसरी लहर के लिए देश को तैयार करने में मदद करना है। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आएगी।
पहला और दूसरा वेव विनाशकारी रहा
राहुल गांधी ने श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि यह तो साफ है कि पहली और दूसरी लहर विनाशकारी रही। हमने उन गलतियों को चिंहित किया है। हमको यह पता होना चाहिए कि तीसरी वेव के बाद भी लहर आएगी क्योंकि वायरस म्यूटेट कर रहा है।