प्रशांत किशोर और एनसीपी नेता शरद पवार पिछले 15 दिनों में दो बार मिल चुके हैं। 11 जून को प्रशांत किशोर खुद महाराष्ट्र उनसे मिलने गए थे।
नई दिल्ली। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर विपक्षी दलों की बैठक के पहले प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि तीसरा या चौथा मोर्चा बीजेपी की मोदी सरकार को टक्कर नहीं दे सकता है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनाव में रणनीतिक तौर पर अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली पहुंचे शरद पवार, फिर हुई प्रशांत किशोर से मुलाकात, कल विपक्षी दलों के नेता करेंगे मीटिंग
15 दिनों में दो बार प्रशांत किशोर और शरद पवार मिल चुके
प्रशांत किशोर और एनसीपी नेता शरद पवार पिछले 15 दिनों में दो बार मिल चुके हैं। 11 जून को प्रशांत किशोर खुद महाराष्ट्र उनसे मिलने गए थे। सोमवार को दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने उनसे मुलाकात की थी।
यशवंत सिन्हा के राष्ट्र मंच के बैनर तले आज मीटिंग करेंगे विपक्षी दल
दरअसल, प्रशांत किशोर और शरद पवार की मुलाकात के बाद विपक्षी दलों के एक साथ लाने की बात शुरू हो गई थी। सोमवार को टीएमसी ज्वाइन करने वाले वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपने संगठन राष्ट्रमंच के बैनर तले विपक्षी दलों की बैठक पवार के दिल्ली आवास पर बुलाने की बात कही थी। इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगालः चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राजीव जैन की अध्यक्षता में NHRC की जांच कमेटी गठित