सार
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की एक संस्था है राष्ट्रीय मंच। इसी मंच के बैनर तले शरद पवार के घर पर यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विपक्ष की देशव्यापी एक साझा रणनीति बनाई जाएगी।
नई दिल्ली। देश भर में विपक्षी एकता की पहल शुरू हो चुकी है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज दिल्ली में हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद मराठ क्षत्रप शरद पवार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि कल शरद पवार के आवास पर विपक्षी नेताओं की मीटिंग है। इस मीटिंग में देश के प्रमुख विपक्षी दलों के 15-20 नेताओं के आने की संभावना है। शरद पवार से अभी तक प्रशांत किशोर की दो बार मुलाकात हो चुकी है।
राष्ट्रीय मंच के बैनर तले एकजुट हो रहे सभी
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की एक संस्था है राष्ट्रीय मंच। इसी मंच के बैनर तले शरद पवार के घर पर यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विपक्ष की देशव्यापी एक साझा रणनीति बनाई जाएगी।
महागठबंधन की तैयारी
दरअसल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद विपक्ष को एक नई उर्जा मिली है। बीते 12 जून को विपक्ष को एक करने का संकेत देते हुए प्रशांत किशोर महाराष्ट्र में शरद पवार से मिले थे। शरद पवार ने भी बीजेपी के खिलाफ एक राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है।