कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने किया ऐसा पोस्ट कि मच गया बवाल, पूछा आपत्तिजनक सवाल

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर ऐसा पोस्ट किया कि बवाल मच गया। उन्होंने एक्ट्रेस से आपत्तिजनक सवाल पूछा था।

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है। प्रत्याशी के रूप में नाम की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया कि बवाल मच गया। इसके बाद भाजपा हमलावर हो गई। कंगना ने भी सुप्रिया को जमकर खरी खोटी सुनाई है। सुप्रिया को अपने पोस्ट पर सफाई देनी पड़ी है।

सुप्रिया श्रीनेत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कंगना रनौत की फोटो पोस्ट की। इसके साथ ही लिखा "क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?"

Latest Videos

इस पोस्ट के बाद विवाद शुरू हुआ तो कंगना ने सुप्रिया को जवाब दिया। कंगना ने पोस्ट किया, "प्रिय सुप्रिया जी। मैंने कलाकार के रूप में पिछले 20 साल के जीवन में हर तरह की महिला का रोल किया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों की बेड़ियों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। हमें यौनकर्मियों का अपमान करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।"

 

 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: अकाली दल के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, जानें मुख्य वजह

विवाद बढ़ने पर सुप्रिया ने दी सफाई

विवाद बढ़ने पर सुप्रिया ने सफाई दी है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है। उसमें से किसी एक व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट की। मुझे जैसे ही पता चला मैंने सर्वप्रथम उस पोस्ट को हटाया। क्योंकि जो कोई भी मुझे जानता है वो अच्छी तरह से जानता है कि मैं कभी भी किसी भी महिला के खिलाफ व्यक्तिगत भोंडी और भद्दी बात नहीं कर सकती। मैं इसकी घोर विरोधी हूं। मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। मैंने पैरोडी अकाउंट को X में रिपोर्ट किया है।”

यह भी पढ़ें- बीजेपी के 400 सीट जीतने पर संविधान बदलने का दावा करने वाले सांसद को पार्टी ने किया ‘बेटिकट’

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लिया है। NCW की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला ने दूसरी महिला के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। हमने संज्ञान लिया है और चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि इस मामले में सख्त कदम उठाया जाए। पुलिस से भी केस दर्ज करने के लिए कहा है। रेखा शर्मा ने कहा, "हम चुनाव आयोग से सुप्रिया श्रीनेत द्वारा इस्तेमाल की गई गंदी भाषा पर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करते हैं। कंगना अभिनेत्री हैं। उनका चरित्र हनन किया गया है।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक