कांग्रेस दिल्ली की बजाय जयपुर में करेगी महंगाई हटाओ रैली, कहा- मोदी सरकार ने दिल्ली में खारिज कराई अनुमति

Congress के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (kc venugopal) ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) पर दबाव बनाकर रैली की अनुमति रद्द करवाई है। 

नई दिल्ली। महंगाई के मुद्दे दिल्ली (Delhi) में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की रैली को दिल्ली में प्रशासन की अनुमति नहीं मिली है। इसके बाद पार्टी ने अब यह रैली जयपुर (Jaipur) में करने का फैसला किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (kc venugopal) ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) पर दबाव बनाकर रैली की अनुमति रद्द करवाई है। उन्होंने कहा- जब-जब कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, डूबती अर्थव्यवस्था, किसान-मजदूरों की पीड़ा व दलित आदिवासियों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाता है, उन पर बहस करना चाहता है, तो मोदी सरकार एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत संसद को खुद ही नहीं चलने देती।

कमरतोड़ महंगाई हर किसी के लिए गंभीर संकट
वेणुगोपाल ने कहा- आज कमरतोड़ महंगाई देश के हर व्यक्ति के लिए एक गंभीर संकट है। महंगाई रोकने की बजाय आए दिन मोदी सरकार कीमतें बढ़ा रही है और टैक्स लगाकर वसूली कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर की महारैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी थी और काफी मशक्कत के बाद सरकार ने द्वारका इलाके में रैली की अनुमति दी। अब जब रैली की तैयारियां तेजी से चल रही थीं, उसी समय एक षडयंत्र के तहत मोदी सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव बनाकर महंगाई हटाओ रैली की अनुमति खारिज करवा दी। वेणुगोपाल ने कहा कि हम न झुकने वाले हैं, न डरने वाले हैं। जनता के सुख-दुख को उठाने के लिए प्रतिबद्ध कांग्रेस पार्टी ने निर्णय किया है कि अब यह महंगाई हटाओ रैली 12 दिसंबर, 2021 को ही जयपुर में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Omicron : एट रिस्ट देशों को छोड़कर बाकी देशों के हवाई यात्री RT-PCR सैंपल देने के बाद छोड़ सकेंगे एयरपोर्ट
Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News