मानसून सत्र: कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस, कहा- ED के दुरुपयोग पर हो चर्चा

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने ईडी पर भाजपा के शत्रु विनाशक की तरह काम करने का आरोप लगाया है और ईडी के दुरुपयोग पर चर्चा कराये जाने की मांग की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 5:00 AM IST / Updated: Jul 21 2022, 10:42 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गुरुवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने ईडी (Enforcement Directorate) के दुरुपयोग पर चर्चा कराये जाने की मांग की है। टैगोर ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसी विपक्ष के नेताओं और निर्दोष लोगों को निशाना बना रही है। 

दरअसल, ईडी ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी को बुलाया है। इसके खिलाफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। मानसून सत्र के दौरान संसद में भी इस मुद्दे को विपक्ष द्वारा उठाया जा रहा है। इसी क्रम में टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। 

भाजपा के लिए शत्रु विनाशक जैसा काम कर रही ईडी
लोकसभा महासचिव को भेजे अपने नोटिस में टैगोर ने ईडी के कथित दुरुपयोग पर चर्चा की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार से जुड़े ऐसे घोटालों की लिस्ट मांगी है, जिसकी जांच ईडी के पास लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार के "शत्रु विनाशक (Enemy Destroyer)" के रूप में काम करती है।

यह भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया गांधी की ED में पेशी से पहले कांग्रेस ने फिर शुरू किए विरोध प्रदर्शन

भाजपा के असली भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे ईडी
टैगोर ने कहा कि सदन को ईडी को सलाह देनी चाहिए कि वह विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने का अपना व्यवहार छोड़ दे। ईडी को निर्देश दिया जाना चाहिए कि वह अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं करे। वह गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिशोध की राजनीति के लिए काम नहीं करे। ईडी को निर्दोष विपक्षी नेताओं पर ध्यान केंद्रित करने के बदले भाजपा के असली भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रीती सूरी...जो कटनी में बीजेपी-कांगेस के दिग्गजों हराकर बनीं मेयर, शिवराज-सिंधिया ने की थी रैली

Read more Articles on
Share this article
click me!