कुछ तो होगा मोदी में जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं, इस कांग्रेसी सांसद ने की मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ दुनियाभर में हो रही है। लेकिन जो विपक्ष उनकी आलोचना करता रहा है, अब उसके नेता भी पीएम मोदी की नीतियों को बेहतर बता रहे हैं। ऐसे ही एक कांग्रेसी सांसद ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि कुछ तो बात होगी, जो पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 9:15 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 02:51 PM IST

नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद और शशि थरूर के बाद कांग्रेस के एक और सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। चुनावों के दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) और भाजपा पर दिन-रात जुबानी हमले करने वाली कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन (Majeed Memon) ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी की तारफ की है। माजिद के इस पोस्ट पर लोग पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विपक्ष द्वारा तारीफ किया जाना एक स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत है। 

माजिद ने अपनी पोस्ट में लिखा - अगर नरेंद्र मोदी लोगों का मन जीत लेते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है, तो उनके कुछ ऐसे गुण या अच्छे काम होंगे जो उन्होंने किए होंगे और विपक्षी नेताओं ने नहीं किए होंगे।

Latest Videos


ट्विटर पर लोग बताने लगे, क्यों पसंद हैं पीएम मोदी 
मेमन के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- मोदी जी के कुछ गुण मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं, जैसे वे जमीन से जुड़े हैं। विनम्र हैं और गरीबों से भी बातचीत करते हैं। सैनिकों के बीच उनका जन्मदिन मनाते हैं। शौचालयों का निर्माण कराना, गरीबों को आवास के लिए 2.50 लाख रुपए तक की मदद मुहैया कराना उनकी सबसे अच्छी योजनाएं हैं। यही नहीं, मोदीजी परिवार और वंशवाद के खिलाफ हैं, जो उनके सबसे अच्छे गुणों में से एक हैं। 

यह भी पढ़ें बीरभूम हिंसा: बंगाल विधानसभा में टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच मारपीट, 5 निलंबित

भान सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा- यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है कि विपक्ष मेरिट के आधार पर अच्छा या बुरा कह रहा है न कि सिर्फ विपक्ष के नाते अच्छे कामों की भी आलोचना करता है। मोदीजी के गुणों और अच्छे कार्यों को भारत की आम जनता देखती है और आनंद लेती है, जबकि सभी विपक्षी आंखों को पीलिया है, इसलिए उन्हें यह सब नजर ही नहीं आता। एक अन्य यूजर ने संस्कृत के एक छंद का उल्लेख करते हुए लिखा - यदि आप चरम पर दोष ढूंढना शुरू करते हैं, तो आप गलती न होने पर भी गलती ढूंढेंगे। आज विपक्ष की भी यही स्थिति है। उन्हें देखना चाहिए कि मोदी क्या बेहतर कर रहे हैं। उन्हें इसका मुकाबला करना होगा।

थरूर ने कहा था डायनामिक पर्सनैलिटी
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi tharoor) ने  पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी एक डायनामिक पर्सन हैं। उन्होंने बहुत कुछ ऐसा किया है, जो राजनीति में बहुत कम देखने को मिलता है। थरूर ने हाल में हुए पांच राज्यों के चुनावों में से चार में जीत का श्रेय भी मोदी को दिया था।

प्रमोद माधवराज ने पद्म तय करने पर की थी तारीफ
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रमोद माधवराज ने भी पिछले साल पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पेजावर मठ के प्रमुख रहे विश्वेश तीर्थ स्वामीजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करना पीएम मोदी का अच्छा फैसला था। माधवराज ने कहा था कि केंद्र में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम तय करने का 'ट्रेंड' बदल गया है। 

आजाद ने कहा था- जड़ों से जुड़े रहना मोदीजी से सीखें
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने 2021 में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। आजाद ने कहा था कि लोगों को पीएम मोदी से सीखना चाहिए कि कामयाबी की बुलंदियों पर जाकर भी कैसे अपनी जड़ों को याद रखा जाता है। उन्होंने बचपन में अपने चाय बेचने की असलियत को कभी नहीं छिपाया। 

यह भी पढ़ें 'मन की बात' में पीएम मोदी बोले- स्वामी शिवानंद का जीवन सभी को कर रहा प्रेरित, दीर्घायु होने की करता हूं कामना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts