तमिलनाडु में लैंड करते ही राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की हुई जांच, वायनाड पहुंच लगाई दौड़

Published : Apr 15, 2024, 03:27 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 03:29 PM IST
Rahul Gandhi helicopter checked

सार

तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। इसके बाद राहुल वायनाड गए। 

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही लैंडिंग की पुलिस के साथ अधिकारी उसके पास पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

तलाशी के बाद राहुल गांधी ने नीलगिरी से केरल के वायनाड के लिए उड़ान भरी। वह वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी को वायनाड में रोड शो करना था। तलाशी के चलते उन्हें पहुंचने में थोड़ी देर हो रही थी। वायनाड में हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरते ही राहुल गांधी नीचे आए। वह दौड़ लगाकर रोड शो के लिए गए। इसके बाद रोड शो किया।

 

 

चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने राहुल के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। यह घटना तब हुई जब राहुल केरल में अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जा रहे थे। वायनाड में उन्होंने रोड शो और एक सभा सहित कई अभियान गतिविधियां कीं।

2019 में वायनाड से सांसद बने थे राहुल गांधी

बता दें का राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र से राहुल 2019 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्हें बड़ी जीत मिली थी। वह 2024 के आम चुनाव में भी इस सीट से मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के विवादित बोल, कहा- वह समुद्र में पूजा करते हैं, जहां कोई मंदिर नहीं

वायनाड में राहुल गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की प्रत्याशी एनी राजा से हो रहा है। भाजपा ने यहां से केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन को टिकट दिया है। इन तीनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। यहां दूसरे चरण में चुनाव होगा। मतदान 26 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। वहीं, 39 लोकसभा सीटों वाले तमिलनाडु में पहले चरण में चुनाव हो रहा है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी
लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट