नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के विवादित बोल, कहा- वह समुद्र में पूजा करते हैं, जहां कोई मंदिर नहीं

Published : Apr 15, 2024, 02:26 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 03:28 PM IST
Rahul Gandhi

सार

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी समुद्र में पूजा करते दिख जाएंगे। वहां पर कोई मंदिर नहीं है।”

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के भंडारा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी समुद्र में पूजा करते दिख जाएंगे। जहां कोई मंदिर नहीं है।”

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी कभी आपको समुद्र के नीचे दिखेंगे, पूजा करते हुए। वहां पर मतलब, मजाक बना रखा है। पूजा हो रही है। पंडे भी नहीं है। अकेले बैठे हैं समुद्र के नीचे आर्मी वालों के साथ।"

 

 

समुंद्र में डूबी द्वारका नगरी तक पहुंचे थे नरेंद्र मोदी

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 25 फरवरी 2024 को गुजरात के द्वारका गए थे। उन्होंने समुद्र में गोता लगाकर पानी में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन किए थे। उन्होंने नौसेना के डाइवर्स के साथ गोता लगाया था। वह अपने साथ मोर पंख ले गए थे। पीएम ने पानी के अंदर पूजा की थी और मोर पंख को वहीं छोड़ा था।

 

 

गोता लगाने के बाद पीएम ने कहा था, "मैंने वो पल बिताए, जो जीवन भर मेरे साथ रहने वाले हैं। मैंने गहरे समुद्र के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। जब मैं गहरे समुद्र के भीतर द्वारका जी के दर्शन कर रहा था मैं पुरातन वही भव्यता, वही दिव्यता, मन ही मन अनुभव कर रहा था।"

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में लैंड करते ही राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की हुई जांच, वायनाड पहुंच लगाई दौड़

बता दें कि द्वारका को भगवान कृष्ण का खोया हुआ शहर कहा जाता है। यह हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार पौराणिक शहर है। यहां कभी भगवान कृष्ण का शासन था। भगवान कृष्ण के पृथ्वी से जाने के बाद शहर समुद्र में समा गया था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी
लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट