केरल में पीएम बोले-बैंक घोटाले के पीड़ितों को मिलेगा पैसा, खानदानी सीट पर इज्जत की बात कह राहुल पर साधा निशाना

Published : Apr 15, 2024, 01:15 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 03:36 PM IST
Narendra Modi Rally in Kerala

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के अलाथुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अमेठी सीट की चर्चा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। 

अलाथुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल के अलाथुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि करुवन्नूर कोऑपरेटिव बैंक स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज बीजेपी के शासन में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। LDF और UDF केरल को पीछे धकेल रहे हैं। NDA सरकार केरल के विकास के लिए जो प्रयास कर रही है। राज्य सरकार उसमें भी बाधा डाल रही है। ये लोग नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट भी रोकना चाहते हैं। क्योंकि वामपंथी सरकारों का एक ही कैरेक्टर है, त्रिपुरा और बंगाल में थे तब भी ऐसा करते थे। लेफ्ट वालों का कैरेक्टर है कुछ भी नहीं छोड़ो और कुछ भी ठीक नहीं। जहां लेफ्ट का शासन होता है वहां कुछ भी बाकी नहीं रहता और कुछ भी सही नहीं होता। इन्होंने बंगाल को बदहाल बनाया, वही काम ये केरल में भी कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "आज केरल जैसे शांतिप्रिय राज्य में हिंसा-अराजकता आम हो गई है। आज केरल में खुलेआम राजनैतिक हत्याएं कराई जाती हैं। कॉलेज के कैम्पस तक असामाजिक तत्वों के अड्डे बन गए हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों को सरकारी संरक्षण मिलता है। हमारे बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं।"

दक्षिण भारत को भी बुलेट ट्रेन मिलेगी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके अगले कार्यकाल में दक्षिण भारत को भी बुलेट ट्रेन मिलेगी। पीएम ने कहा, "एनडीए सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी तो वह अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की तरह उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन सुनिश्चित करेगी। दक्षिण में विकास को गति दी जाएगी।"

केरल में जनता के पैसों की हो रही खुलेआम लूट

नरेंद्र मोदी ने कहा, "केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं। करुवन्नूर कोऑपरेटिव बैंक स्कैम लेफ्ट की लूट का एक ऐसा उदाहरण है, जिससे हर कोई परेशान है। जिस बैंक में गरीबों ने अपनी मेहनत के सैकड़ों करोड़ रुपए जमा किए थे। उस बैंक को सीपीएम के लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया। गरीबों के खिलाफ ऐसी मिलिभगत का उदाहरण बहुत कम मिलेगा। इस घोटाले के चलते हजारों परिवारों का जीवन दांव पर लग गया है।"

केरल के सीएम बोल रहे झूठ

मोदी ने कहा, "यहां सीपीएम के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। ये भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। ये आपका सेवक मोदी है, जिसने इस केस की जांच कराई। अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने अटैच कर ली है। मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि जिनके पैसे डूब गए हैं ऐसे गरीबों को उनका पैसा कैसे वापस करूं। ये 90 करोड़ रुपए उनमें कैसे बांटना है। भाजपा सरकार पहले भी देश में 70 हजार करोड़ रुपए ऐसे घोटाला पीड़ितों को वापस दिला चुकी है। मैं इस घोटाले के पीड़ितों को भरोसा देता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।"

राहुल गांधी पर बोले पीएम- खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हुए तो केरल आ गए

केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम ने कहा, "कांग्रेस के एक बड़े नेता जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट (अमेठी) पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया, उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है। चुनाव जीतने के लिए यहां कांग्रेस ने उस संगठन के पोलिटिकल विंग से बैकडोर समझौता किया जिसको देश में देश विरोधी काम के लिए बैन किया गया है। क्या आपने कांग्रेस के नेताओं से बैंक घोटाले को लेकर एक शब्द भी सुना है? कांग्रेस के युवराज केरल के लोगों से वोट मांगेंगे, लेकिन आपके हक में, आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे।"

यह भी पढ़ें- तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का वीडियो वायरल, जानें बीजेपी को वोट देने को लेकर युवाओं को क्या दी सलाह

उन्होंने कहा, "केरल के लोगों को LDF-UDF दोनों से सावधान रहना है। केरल में भले ही कांग्रेस पार्टी लेफ्ट के लोगों को आतंकवादी कहती है, लेकिन दिल्ली में ये लोग एक साथ बैठकर चुनावी गठजोर करते हैं। एक ही थाली में खाते हैं। तमिलनाडु में दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहीं हैं। जो लेफ्ट वाले लोग कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाते थे अब वो खुद उससे परिवारवाद के फायदे क्या हैं ये टिप्स ले रहे हैं। ये लोग इंडी अलायंस बनाकर साथ आए हैं क्योंकि ये जानते हैं कि मोदी इनके लूट के सब ठिकानों को ठप कर रहा है।"

यह भी पढ़ें- असम के इस परिवार मे हैं 1200 से अधिक सदस्य, वोट डालते हैं 350 लोग, लगा रहता है नेताओं का तांता

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Gold Silver Crash: एक दिन में चांदी ₹1.06 लाख टूटी, सोना ₹20 हजार सस्ता-अचानक क्यों गिरे रेट?
Dog Attack: 50 से ज्यादा टांके, चेहरा पूरी तरह खराब..कुत्तों के आतंक की ये तस्वीर बेहद डरावनी