सुप्रिया सुले-शशि थरूर का वीडियो खूब हो रहा शेयर, कोई कह रहा Imperial Blue का ब्रांड अंबेसडर तो किसी ने...

सुप्रिया सुले और शशि थरूर का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर खूब मीम बनाया जा रहा है। ट्विटर पर शेयर किए जा रहे वीडियो को देखने के बाद शशि थरूर ने यूजर्स को जवाब दिया है। 

नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में है। दरअसल, शशि थरूर और एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले का संसद का क्लिप शेयर कर खूब मीम बनाए जा रहे हैं। क्लिप में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला संसद में बोल रहे हैं और उनके पीछे बैठीं सुप्रिया सुले और तीसरे डेस्क से शशि थरूर कुछ बातें कर रहे हैं। 

कुछ सेकेंड का वीडियो क्लिप वायरल...

Latest Videos

ट्विटर अकाउंट 'फरागो अब्दुल्ला' पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट खूब शेयर किया गया है। इस पोस्ट के साथ मीम भी बनाए जा रहे हैं। दरअसल, क्लिप में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को बोलते हुए दिखाया गया है। उनके पीछे सुप्रिया सुले बैठी हैं। इस क्लिप में मूल ध्वनि को हटा दिया गया है और फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' का इस्तेमाल किया गया है। दूसरों ने कई मीम्स भी पोस्ट किए हैं। 

क्या कहा शशि थरूर ने...

Congress MP शशि थरूर ने ट्वीट किया है कि जो लोग सुप्रिया सुले और मेरी बातचीत पर मजे ले रहे हैं उनको बता दूं कि फारूख साहब के बाद सुप्रिया सुले को बोलना था, इसलिए वह मुझसे नीतिगत प्रश्न पूछ रहीं थीं। चूंकि, आगे फारूख साहब बोल रहे थे इसलिए उनको किसी तरह का डिस्टर्बेंस न हो इसलिए हम फुसफुसाकर बात कर रहे थे। इसलिए मैं उनकी बात सुनने के लिए झुक गया था।

 

बिंदास अंदाज और अंग्रेजी के लिए प्रसिद्ध हैं थरूर

दरअसल, शशि थरूर, संयुक्त राष्ट्र संघ में अंडर सेक्रेटरी जनरल रह चुके हैं। अपनी धाकड़ अंग्रेजी बोली और बिंदास स्वभाव के लिए प्रसिद्ध पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर कांग्रेस से तिरूअनंतपुरम के सांसद हैं। उन्होंने करीब 23 किताबें भी लिखी हैं। शशि थरूर एक बेहतरीन भाषाविद् भी हैं। अंग्रेजी के कई शब्दों को प्रचलन में लाने का श्रेय उनको जाता है। 

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

राज ठाकरे को शिवसेना का जवाब- कुछ लोगों को बुद्धि के दांत जाने क्यों देर से मिलते हैं, पवार ने भी उड़ाया मजाक

रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका