सुप्रिया सुले-शशि थरूर का वीडियो खूब हो रहा शेयर, कोई कह रहा Imperial Blue का ब्रांड अंबेसडर तो किसी ने...

Published : Apr 08, 2022, 04:49 AM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 04:51 AM IST
सुप्रिया सुले-शशि थरूर का वीडियो खूब हो रहा शेयर, कोई कह रहा Imperial Blue का ब्रांड अंबेसडर तो किसी ने...

सार

सुप्रिया सुले और शशि थरूर का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर खूब मीम बनाया जा रहा है। ट्विटर पर शेयर किए जा रहे वीडियो को देखने के बाद शशि थरूर ने यूजर्स को जवाब दिया है। 

नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में है। दरअसल, शशि थरूर और एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले का संसद का क्लिप शेयर कर खूब मीम बनाए जा रहे हैं। क्लिप में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला संसद में बोल रहे हैं और उनके पीछे बैठीं सुप्रिया सुले और तीसरे डेस्क से शशि थरूर कुछ बातें कर रहे हैं। 

कुछ सेकेंड का वीडियो क्लिप वायरल...

ट्विटर अकाउंट 'फरागो अब्दुल्ला' पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट खूब शेयर किया गया है। इस पोस्ट के साथ मीम भी बनाए जा रहे हैं। दरअसल, क्लिप में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को बोलते हुए दिखाया गया है। उनके पीछे सुप्रिया सुले बैठी हैं। इस क्लिप में मूल ध्वनि को हटा दिया गया है और फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'श्रीवल्ली' का इस्तेमाल किया गया है। दूसरों ने कई मीम्स भी पोस्ट किए हैं। 

क्या कहा शशि थरूर ने...

Congress MP शशि थरूर ने ट्वीट किया है कि जो लोग सुप्रिया सुले और मेरी बातचीत पर मजे ले रहे हैं उनको बता दूं कि फारूख साहब के बाद सुप्रिया सुले को बोलना था, इसलिए वह मुझसे नीतिगत प्रश्न पूछ रहीं थीं। चूंकि, आगे फारूख साहब बोल रहे थे इसलिए उनको किसी तरह का डिस्टर्बेंस न हो इसलिए हम फुसफुसाकर बात कर रहे थे। इसलिए मैं उनकी बात सुनने के लिए झुक गया था।

 

बिंदास अंदाज और अंग्रेजी के लिए प्रसिद्ध हैं थरूर

दरअसल, शशि थरूर, संयुक्त राष्ट्र संघ में अंडर सेक्रेटरी जनरल रह चुके हैं। अपनी धाकड़ अंग्रेजी बोली और बिंदास स्वभाव के लिए प्रसिद्ध पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर कांग्रेस से तिरूअनंतपुरम के सांसद हैं। उन्होंने करीब 23 किताबें भी लिखी हैं। शशि थरूर एक बेहतरीन भाषाविद् भी हैं। अंग्रेजी के कई शब्दों को प्रचलन में लाने का श्रेय उनको जाता है। 

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

राज ठाकरे को शिवसेना का जवाब- कुछ लोगों को बुद्धि के दांत जाने क्यों देर से मिलते हैं, पवार ने भी उड़ाया मजाक

रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जनगणना 2027: 33 सवालों में देनी होगी कौन-कौन सी जानकारी? इनमें पहली बार क्या होगा?
कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक